दीपिंदर गोयल ही नहीं, इन 5 बिजनेस लीडर्स ने भी यहां बसाया करोड़ों का आशियाना

Must Read

Last Updated:July 12, 2025, 11:15 ISTDLF The Camellias: गुरुग्राम की हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में जोमैटो के दीपिंदर गोयल, Info-X के ऋषि पार्टी, MakeMyTrip के दीप कालरा, और boAt के अमन गुप्ता जैसे दिग्गजों ने करोड़ों में अपार्टमेंट खरीदे हैं.हाइलाइट्सदीपिंदर गोयल ने DLF Camellias में ₹52.3 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा.Info-X के ऋषि पार्टी ने ₹190 करोड़ में 16,290 वर्ग फुट का पेंटहाउस खरीदा.MakeMyTrip के दीप कालरा ने ₹46.25 करोड़ में 7,430 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा.गुरुग्राम में स्थित DLF The Camellias देश की सबसे आलीशान और हाई-प्रोफाइल सोसाइटियों में गिनी जाती है. यहां हर एक अपार्टमेंट किसी सपनों के महल से कम नहीं होता. बड़ा कारपेट एरिया, प्राइवेट पार्किंग, शानदार क्लब हाउस, गार्डन व्यू, और 24×7 सिक्योरिटी जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं यहां पर मिलती हैं. हाल ही में जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी इसी सोसाइटी में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Zapkey द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि यह अपार्टमेंट उन्होंने अगस्त 2022 में ₹52.3 करोड़ में खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री इस साल 17 मार्च 2025 को कराई गई. इस रजिस्ट्रेशन के लिए गोयल ने ₹3.66 करोड़ की स्टांप ड्यूटी भी दी। यह अपार्टमेंट न सिर्फ कीमत में भारी है, बल्कि इसका साइज भी किसी बंगले से कम नहीं 10,813 वर्ग फुट का कारपेट एरिया और 5 प्राइवेट पार्किंग स्लॉट के साथ आता है.

लेकिन हैरानी की बात ये है कि सिर्फ दीपिंदर गोयल ही नहीं, DLF Camellias को पसंद करने वालों की लिस्ट में कई और दिग्गज नाम शामिल हैं. यहां कई बड़े-बड़े उद्योगपतियों, स्टार्टअप फाउंडर्स और बिजनेस लीडर्स ने भी करोड़ों रुपये खर्च कर अपने सपनों का घर खरीदा है. आइए इनके बारे में आपको बताते है.

90 करोड़ में खरीदा पेंटहाउस

दिसंबर 2024 में, Info-X सॉफ्टवेयर के सीईओ ऋषि पार्टी ने 16,290 वर्ग फुट का पेंटहाउस ₹190 करोड़ में खरीदा था. इस डील में ₹13.30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी गई. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील पर ₹13 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया और इसे 2 दिसंबर 2024 को रजिस्टर्ड किया गया. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित डीएलएफ कैमेलियास, दिल्ली-एनसीआर रियल एस्टेट बाजारों में प्रमुख संपत्तियों में से एक है.

इन बिजनेस लीडर्स ने भी खरीदा अपार्टमेंट

डेन नेटवर्क्स के फाउंडर समीर मनचंदा और उनकी पत्नी कविता मनचंदा ने 16 दिसंबर 2019 को DLF द कैमेलियास में 10,813 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट खरीदने के लिए एग्रीमेंट साइन किया था. इस प्रॉपर्टी के लिए उन्होंने कुल 37.83 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जिसमें अंतिम पेमेंट 2021 में किया गया था और इसके बाद 19 मार्च 2024 को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई गई, जिस पर 2.27 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई थी.

DLF Camellias में कई और जाने-माने बिजनेस लीडर्स ने भी अपना ठिकाना बना लिया है. boAt के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता और Bira 91 के फाउंडर और सीईओ अंकुर जैन का भी यहां अपार्टमेंट है. अब इस लिस्ट में असागो ग्रुप के आशीष गुरनानी का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने भी गुरुग्राम के इस लग्जरी प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट खरीदकर खास लोगों की इस एलीट लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदीपिंदर गोयल ही नहीं, इन 5 बिजनेस लीडर्स ने भी यहां बसाया करोड़ों का आशियाना

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -