सपनों का मुंबई अब दूर नहीं…अजमेर से बान्द्रा टर्मिनस तक दौड़ेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Must Read

Ajmer Railway News: भारतीय रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रेल सेवाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में अजमेर और बान्द्रा टर्मिनस के बीच रेलयात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेलवे द्वारा आगामी दिनों में इस रूट पर अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, जो यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने में सहायक सिद्ध होगी.

रेल प्रशासन ने घोषणा की है कि गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 जुलाई 2025 से 28 सितंबर 2025 तक हर रविवार को कुल 12 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह 06:35 बजे अजमेर से रवाना होगी और 09:00 बजे जयपुर पहुंचेगी, जहां यह 09:10 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन सोमवार को सुबह 04:15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से चलेगी
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 जुलाई 2025 से 29 सितंबर 2025 तक हर सोमवार को किया जाएगा. यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 09:35 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 05:40 बजे जयपुर पहुंचेगी और 05:50 बजे वहां से रवाना होकर 08:50 बजे अजमेर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहरावयह रेल सेवा किशनगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, विक्रमगढ़ आलोट, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी और बोरीवली स्टेशन पर ठहराव करेगी .इन प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तय किए गए हैं, ताकि मार्ग में विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों को लाभ मिल सके.

इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें यात्रियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इसमें 1 सैकंड एसी ,4 थर्ड एसी ,1 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच,8 द्वितीय श्रेणी शयनयान (स्लीपर क्लास),4 द्वितीय सामान्य श्रेणी कोच (जनरल), 1 पॉवर कार,1 गार्ड डिब्बा शामिल है.

यह भी पढ़ें:

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -