Kota News: आपसी कहासुनी में युवक ने महिला को गोली मारने के बाद की आत्महत्या, महिला अस्पताल में भर्ती

Must Read

शुक्रवार देर रात शहर में एक युवक ने महिला को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने के बाद आरके पुरम थाना पुलिस घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है। मौके पर पुलिस को एक स्कूटी मिली है, जिस पर वकील का चिन्ह लगा हुआ है।

Trending Videos

डीएसपी मनीष शर्मा का कहना है कि यह वारदात मुकुंदरा वन विभाग के कार्यालय के पास हुई, जहां पर महिला पूर्वा शर्मा युवक करण गुर्जर के साथ स्कूटी से पहुंची थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद करण ने पूर्वा के सिर में गोली मार दी, इससे पूर्वा नीचे गिरकर अचेत हो गई। इस दौरान करण ने समझा कि उसकी मौत हो गई है और करण ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। हालांकि दोनों के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई थी, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jaisalmer: छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर तनाव, मौके पर पहुंचे शिव विधायक; महंत प्रताप पुरी ने भी डाला डेरा

सामने यह भी आया है कि मृतक करण महावीर नगर इलाके का निवासी है, जो कि आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। इसके खिलाफ जिले में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। करण के पिता के भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि यह घटना कोटा से उदयपुर जा रहे एक युवक ने अपनी कार में बैठे हुए देखी थी। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर काफी खून भी बिखरा हुआ था।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -