वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी और पीतमपुरा में मिलेंगे सस्‍ते फ्लैट, कैसे लें, जान

Must Read

Last Updated:July 12, 2025, 07:30 ISTDDA Housing Scheme – उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में डीडीए की हुई एक बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें 177 फ्लैटों को ई-नीलामी के जरिए बेचने और व्‍यावसायिक प्रॉपर्टी के विलय शुल्‍क को 10 फीसदी से …और पढ़ेंये फ्लैट्स हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और लोअर इनकम ग्रुप (LIG) श्रेणी के हैं. हाइलाइट्सडीडीए हाउसिंग स्कीम में 177 फ्लैट्स ई-नीलामी से बिकेंगे.वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा में मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स.सिग्नेचर व्यू निवासियों को पुनर्निर्माण के दौरान किराया सहायता मिलेगी.नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही एक प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करेगा. इस स्‍कीम में  177 फ्लैट और 67 कार/स्कूटर गैराज ई-नीलामी के ज़रिए बेचे जाएंगे. उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में डीडीए की हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. इस योजना में शामिल फ्लैट्स वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, जसोला और अशोक पहाड़ी जैसे इलाकों में स्थित है. ये फ्लैट्स हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और लोअर इनकम ग्रुप (LIG) श्रेणी के हैं.

बैठक में डीडीए ने दो अहम नीतिगत फैसले भी लिए. पहला, व्यावसायिक प्रॉपर्टी के विलय शुल्क (amalgamation charges) को सर्किल रेट के 10% से घटाकर 1% कर दिया गया है. इससे रियल एस्टेट डेवलपर्स को दिल्ली में कमर्शियल स्पेस को बड़े स्तर पर विकसित करने में सहायता मिलेगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. दूसरा, कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी में उपयोग किए जाने वाले मल्टीप्लिकेशन फैक्टर को दो गुना सर्किल रेट से घटाकर 1.5 गुना किया गया है. डीडीए ने इसे प्रधानमंत्री के ‘इज आफ डूइंग बिजनेस’ अभियान के तहत एक प्रमुख सुधार बताया है.

Money Making Tips:2028 तक 2 लाख करोड़ का होगा झटपट डिलीवरी वाला धंधा, छोटे शहरों में चला 10 मिनट वाला जादू

सिग्नेचर व्यू निवासियों को मिलेगी किराया सहायता

बैठक में सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स के HIG और MIG फ्लैट्स के निवासियों को पुनर्निर्माण के दौरान मासिक किराया सहायता देने का भी फैसला किया गया है. HIG फ्लैट वालों को ₹50,000 प्रतिमाह और MIG फ्लैट वालों को ₹38,000 प्रतिमाह किराया देने का फैसला लिया गया है. यह सहायता राशि उन निवासियों को दी जाएगी जिन्होंने फ्लैट खाली कर दिए हैं. किराया जनवरी 2025 से मिलेगा.

नरेला में बनेगा एजुकेशन और स्पोर्ट्स हब

डीडीए ने नरेला क्षेत्र में भूमि उपयोग में बदलाव को भी मंज़ूरी दी है. सेक्टर G-7 और G-8 में शिक्षा हब तथा सेक्टर G-3 और G-4 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बनाए जाएंगे. इसके अलावा, नरेला में स्थित बिक्री से बचे फ्लैट्स को सरकारी विभागों और विश्वविद्यालयों को बल्क रेट पर छूट देकर बेचने का भी प्रस्ताव पास किया गया है. डीडीए के इन फैसलों को दिल्ली के आवास, व्यापार, शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessवसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी और पीतमपुरा में मिलेंगे सस्‍ते फ्लैट, कैसे लें, जान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -