IT की दिग्गज कंपनी टीसीएस में कब होगा सैलरी इंक्रीमेंट? चीफ एचआर ने दिया अपडेट

Must Read

Last Updated:July 11, 2025, 22:23 ISTआईटी फील्ड की दिग्गज कंपनी टीसीएस आखिर कब वेतन बढ़ाने की घोषणा करेगी. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने इसके बारे में जानकारी दी है.आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सैलरी इंक्रीमेंट को लेकर चर्चा गर्म है.(Image:AI)मुंबई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के इम्प्लाई की सैलरी कब तक बढ़ेगी, ये एक बड़ा सवाल है. मगर जो संकेत मिले हैं, उनसे साफ है कि टीसीएस के कर्मचारियों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. जून तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा में भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने संकेत दिया है कि सैलरी बढ़ाने पर फैसला अभी लंबित है.

टीसीएस के चीफ एचआर मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने नतीजों के बाद मीडिया से बातचीत में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि ‘हमने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है और हम साल के दौरान फैसला करेंगे और जैसे ही हमें पता चलेगा, हम आपको बता देंगे.’ टीसीएस ने अप्रैल में ही खुलासा कर दिया था कि व्यावसायिक अनिश्चितताओं के कारण सैलरी में बढ़ोतरी को रोक दिया जाएगा. उस समय, लक्कड़ ने संकेत दिया था कि कंपनी इस मामले पर साल के दौरान किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी.

टीसीएस का उहापोह
30 जून को खत्म हुई तिमाही के दौरान टीसीएस में कर्मचारियों की छंटनी दर बढ़कर 13.8% हो गई, जबकि पिछली तिमाही में यह 13.3% और दिसंबर में खत्म तिमाही में 13% थी. 30 जून, 2025 तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 613,069 हो गई, जो 31 मार्च, 2025 को 607,979 थी. टीसीएस ने साल-दर-साल (YoY) 6,071 कर्मचारियों की शुद्ध बढ़ोतरी दर्ज की. टीसीएस ने मार्च में खत्म वर्ष में 42,000 ग्रेजुएट की भर्ती की और वित्त वर्ष 26 में भी उतनी ही या थोड़ी अधिक संख्या में नए ग्रेजुएट की भर्ती की उम्मीद है. संगठन ने चालू वित्त वर्ष में 40,000 नए स्नातकों की नियुक्ति का अपना लक्ष्य बनाए रखा है.

टीसीएस Q1 परिणामआईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने जून तिमाही में मामूली प्रदर्शन किया, और उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल 6% बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया. स्थिर मुद्रा के संदर्भ में बिक्री में 3% की गिरावट आई, जबकि अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न व्यावसायिक अनिश्चितता के कारण विभिन्न क्षेत्रों में सौदों की गति प्रभावित हुई. जून तिमाही में कंपनी की कर्मचारी लाभ लागत साल-दर-साल 3.6% बढ़कर 37,715 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 36,416 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च 1.6% बढ़कर 48,118 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर शुक्रवार को 3.47% की गिरावट के साथ 3,264.50 रुपये पर बंद हुए.Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :Mumbai,MaharashtrahomebusinessIT की दिग्गज कंपनी टीसीएस में कब होगा सैलरी इंक्रीमेंट? चीफ एचआर ने दिया अपडेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -