Last Updated:July 11, 2025, 18:52 ISTMultibagger Stock: स्मॉलकैप कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 8,385 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.
इस मल्टीबैगर शेयर में पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है. हाइलाइट्सएलीटकॉन इंटरनेशनल के निवेशक हुए मालामालएक साल में दिया 8,385 फीसदी से ज्यादा रिटर्न1.10 रुपये से बढ़कर 98 रुपये पर पहुंचा भावMultibagger Stock: शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे शेयर भी चमक जाते हैं, जिन्हें लोग ज्यादा जानते नहीं. ऐसा ही एक नाम है एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International Ltd) का. इस मल्टीबैगर शेयर ने बीते 1 साल में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिलाया है. अगर किसी निवेशक ने पिछले साल जुलाई में इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज वह रकम 84 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती.
9 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने बड़ा ऐलान किया. एलीटकॉन ने दुबई की कंपनी प्राइम प्लेस स्पाइसेज ट्रेडिंग एलएलसी को 700 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है. यह कंपनी मसाले, ड्राई फ्रूट्स, चाय और कॉफी के बिजनेस में है. इस अधिग्रहण से एलीटकॉन ग्लोबल एफएमसीजी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
15,665 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
शुक्रवार (11 जुलाई) को एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी तेजी के साथ 98 रुपये पर बंद हुए. शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 98 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 15,665 करोड़ रुपये है.
सालभर में ही 8,385% का मल्टीबैगर रिटर्नएलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर ने बीते एक साल में 8,385 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमत 1.10 रुपये से बढ़कर 98 रुपये पर पहुंच गई.
क्या करती है एलीटकॉन इंटरनेशनल?
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है. यह कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट और कंसल्टेंसी से जुड़ा बिजनेस करती है.
3 महीने में 158.44 फीसदी उछला शेयर का भावअगर एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 27.60 फीसदी की तेजी आई है. इसमें बीते एक महीने में 69.14 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 158.44 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल यह शेयर 863.62 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए OXBIG NEWS NETWORK हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessशेयर है या पैसा छापने की मशीन! एक साल में बना डाला 1 लाख को 84 लाख
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News