Last Updated:July 11, 2025, 17:08 ISTReal Estate News: भारत में लग्जरी घरों की डिमांड 2025 की पहली छमाही में तेजी से बढ़ी है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से जून तक देश के 7 प्रमुख शहरों में लगभग 7,000 लग्जरी घर बिके. प्रतीकात्मक तस्वीर.हाइलाइट्सभारत में लग्जरी घरों की मांग 85% बढ़ी.दिल्ली-NCR में 4,000 लग्जरी यूनिट्स बिकीं.मुंबई में 1,240 लग्जरी घरों की बिक्री हुई.Real Estate News: भारत में महंगे और लग्जरी घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है. साल 2025 के पहले छह महीनों (जनवरी से जून) के दौरान देश में लग्जरी होम्स की बिक्री में 85 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ है। देश के टॉप 7 शहरों में करीब 7,000 लग्जरी फ्लैट्स बिके. भारत की लीडिंग रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और अहम इंडस्ट्री चैंबर एसोचैम (Assocham) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे रहा, जहां अकेले 4,000 लग्जरी यूनिट्स की बिक्री हुई. यह कुल बिक्री का 57 फीसदी हिस्सा है और पिछले साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.
मुंबई में 18 फीसदी बिके लग्जरी घर
मुंबई ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और वहां 1,240 लग्जरी यूनिट्स बिकीं, जो कुल बिक्री का 18 फीसदी है. वहीं, चेन्नई और पुणे जैसे शहरों में भी लग्जरी घरों की मांग बढ़ी है. इन दोनों शहरों की हिस्सेदारी मिलाकर 5 फीसदी रही.
कमाई बढ़ने से लग्जरी घरों की डिमांड में तेजीइस दौरान 7,300 नए लग्जरी फ्लैट्स लॉन्च भी हुए, जो दर्शाता है कि इस सेगमेंट में डेवेलपर्स की दिलचस्पी बढ़ी है. CBRE इंडिया के अधिकारी गौरव कुमार के अनुसार, लोगों की लाइफ स्टाइल और कमाई बढ़ने से लग्जरी घरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. साथ ही, डेवेलपर्स अब घरों की क्वालिटी, डिजाइन और पारदर्शिता पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
विदेशी निवेशकों को लुभा रहा लग्जरी हाउसिंग मार्केट भारत का लग्जरी हाउसिंग मार्केट अब केवल अमीर भारतीय ही नहीं, बल्कि एनआरआई और विदेशी निवेशकों को भी खूब लुभा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के बड़े शहरों में हाउसिंग मार्केट मजबूत बना रहेगा, जहां 1.32 लाख फ्लैट्स बिके और 1.38 लाख नए फ्लैट्स लॉन्च हुए. एसोचैम के महासचिव मनीष सिंघल ने कहा कि इस सेक्टर की ग्रोथ को और बेहतर करने के लिए नीतिगत सुधारों की जरूरत है, जिससे अपि्रूवल आसान हों और सस्टेनेबल हाउसिंग को बढ़ावा मिल सके।vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत में लग्जरी होम्स की धूम! दिल्ली-NCR बना अमीरों की पहली पसंद
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News