Last Updated:July 11, 2025, 16:25 ISTITR Filing 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर फॉर्म-2 और आईटीआर फॉर्म-3 एक्टिवेट कर दिए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फॉर्म-2 और फॉर्म-3 की एक्सेल यूटिलिटीज लाइव हो जाने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ए…और पढ़ेंइस साल ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है. (फोटो- पीटीआई)हाइलाइट्सइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा अपडेट. ITR-2 और ITR-3 की एक्सेल यूटिलिटी लाइव. आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है.ITR Filing 2025: अगर आपने बीते वित्त वर्ष 2024-25 में कैपिटल गेन से कमाई की है, क्रिप्टो कमाई हुई है या फिर आपकी इनकम किसी और खास कैटेगरी में आती है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार (11 जुलाई) को आईटीआर-2 और आईटीआर-3 फॉर्म के लिए एक्सेल यूटिलिटीज को जारी किया. अब ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए आईटीआर फॉर्म-2 और फॉर्म-3 का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फॉर्म-2 और फॉर्म-3 की एक्सेल यूटिलिटीज लाइव हो जाने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. डिपार्टमेंट ने पहले केवल आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म (ऑनलाइन और एक्सेल यूटिलिटी दोनों) जारी किए थे, जिससे कुछ ही सीमित टैक्सपेयर्स को स्पेसिफाइड इनकम क्लासिफिकेशन के साथ उनके आईटीआर को फाइल करने में मदद मिली.
Attention Taxpayers!
Excel Utilities of ITR-2 and ITR-3 for AY 2025-26 are now live and available for filing.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News