पैन कार्ड से मिलेगा निवेश का पूरा लेखा-जोखा, सिर्फ 1 क्लिक से पाएं डिटेल

Must Read

Last Updated:July 11, 2025, 15:49 ISTभारत में पैन कार्ड के बिना वित्तीय कार्य असंभव है. अब आप सिर्फ PAN नंबर से अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेशों की जानकारी पा सकते हैं. SEBI के नियमों और डिजिटल तकनीक से यह आसान हुआ है.Pan Card: भारत में रुपये-पैसों से जुड़ा कोई भी जरूरी काम बिना पैन कार्ड के मुमकिन नहीं है. फिर चाहे इनकम टैक्स फाइल करना हो, प्रॉपर्टी खरीदनी हो या इन्वेस्टमेंट करना हो, हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. सरकार इसी के जरिए हर व्यक्ति के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखती है. आजकल ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं कोई SIP से, कोई टैक्स सेविंग स्कीम्स में, तो कोई एक साथ बड़ी रकम (लंपसम) लगाकर. समस्या तब आती है जब समय के साथ ये समझना मुश्किल हो जाता है कि कितने पैसे कहां लगे हैं और कितना रिटर्न मिल रहा है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो अब आप सिर्फ अपने पैन कार्ड नंबर के जरिए यह पता कर सकते हैं कि आपने कहां-कहां निवेश किया है, कितने फंड्स में पैसा लगा है, और अब तक आपको कितना रिटर्न मिला है. यानि अब पूरा इन्वेस्टमेंट ट्रैक करने के लिए फोल्डर्स खोलने या पेपर ढूंढने की जरूरत नहीं सिर्फ PAN नंबर डालिए और आपको पूरी जानकारी मिलेगी.

PAN नंबर से क्यों आसान है निवेश को ट्रैक करना?

PAN नंबर सिर्फ इनकम टैक्स भरने के लिए ही नहीं है, बल्कि ये आपके सारे म्यूचुअल फंड निवेशों को एक साथ जोड़ने का भी काम करता है. भले ही आपने कई अलग-अलग कंपनियों या फंड्स में पैसा लगाया हो, PAN की मदद से सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाती है.

इससे आपको न सिर्फ ये पता चलता है कि आपने कहां-कहां पैसा लगाया है, अब तक कितना रिटर्न मिला है, बल्कि यह भी आसान हो जाता है कि आपको कितना टैक्स देना है, और कैपिटल गेन का कैलकुलेशन कैसे करना है यानि, PAN नंबर आपकी फाइनेंशियल तस्वीर साफ-साफ दिखाने का सबसे आसान तरीका बन गया है. अब निवेश की जानकारी पाना पहले से कहीं आसान हो गया है। SEBI के नियमों और डिजिटल तकनीक की मदद से अब आपको हर म्यूचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें- कहीं आपके PAN पर तो कोई नहीं चला रहा बोगस कंपनी? आपके नाम से हुआ है GST रजिस्ट्रेशन या नहीं, यूं करें पता

इस रिपोर्ट से मिलेगी डिटेल

आप सिर्फ अपने PAN नंबर की मदद से एक जगह से सारी जानकारी देख सकते हैं. इसके लिए आपको कंसॉलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट यानी CAS मिलती है. यह एक ऐसी रिपोर्ट होती है जिसमें आपके नाम से जुड़े सभी म्यूचुअल फंड फोलियो की पूरी जानकारी होती है। इसमें यह दिखता है कि आपने कब-कब और किस स्कीम में निवेश किया, कितने यूनिट्स हैं, मौजूदा वैल्यू कितनी है, SIP चल रही है या बंद हो चुकी है और अब तक कितना रिटर्न मिला है. यानि सिर्फ एक रिपोर्ट से आप अपने पूरे निवेश का हिसाब-किताब समझ सकते हैं, वो भी झंझट के बिना आसानी से हो सकेगा.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessपैन कार्ड से मिलेगा निवेश का पूरा लेखा-जोखा, सिर्फ 1 क्लिक से पाएं डिटेल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -