जंग के इस अचूक हथियार पर अमेरिका ने कर लिया बड़ा फैसला, रक्षा सचिव ने साइन किया डॉक्यूमेंट

Must Read

ड्रोन के इस्तेमाल से रूस-यूक्रेन जंग के रूख बदलने से सकते में आए अमेरिका ने ड्रोन वॉरफेयर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका रक्षा सचिव (मंत्री) पीट हेगसेथ ने देश में ही बड़ी संख्या में छोटे ड्रोन बनाने को लेकर नया मेमोरेंडम जारी किया है. अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय, पेंटागन में बेहद ही नाटकीय अंदाज में हेगसेथ ने आसमान से उतरे ड्रोन के जरिए मेमोरेंडम हासिल कर उस पर हस्ताक्षर किए.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने ड्रोन को लेकर हेगसेथ के नए फरमान का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में हेगसेथ पेंटागन के बाहर लॉन में ड्रोन वॉरफेयर को लेकर नए मेमोरेंडम पर कमेंट्री करते दिखते हैं. इस दौरान हेगसेथ के साथ चार ड्रोन ऑपरेटर अपने गियर में हैं. आसमान में ड्रोन भी उड़ रहे हैं. इसी दौरान एक ड्रोन हेगसेथ के करीब आकर मैनुवर करने लगता है. ड्रोन में एक दस्तावेज भी संलग्न था. हेगसेथ ने ड्रोन से उस दस्तावेज को खींचा और हस्ताक्षर कर दिया.

हेगसेथ ने ज्यादा से ज्यादा ड्रोन इस्तेमाल करने का निर्देश दिया
हेगसेथ ने अपनी सभी कॉम्बैट कमांड और मिलिट्री कमांडर्स को इस मेमोरेंडम के जरिए, ज्यादा से ज्यादा ड्रोन इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है. दरअसल, बड़े ड्रोन यानी अनमैनड एरियल व्हीकल (यूएवी) और रिमोटली पायलेटेड व्हीकल (आरपीवी) की टेक्नोलॉजी में तो अमेरिका ने महारत हासिल कर ली है, लेकिन स्मॉल ड्रोन यानी कामकाजी ड्रोन और लोएटरिंग म्युनिशन में अमेरिका पिछड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है.

बैटलफील्ड में ड्रोन सबसे बड़ा आविष्कार 
पेंटागन के नए मेमोरेंडम के अनुसार, इस युग के बैटलफील्ड में ड्रोन सबसे बड़ा आविष्कार है. यूक्रेन युद्ध में सबसे ज्यादा जो लोग (सैनिक और सिविलयन) हताहत हुए हैं, वे ड्रोन के जरिए हुए हैं. इसी हफ्ते ही रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर एक साथ 700 ड्रोन से हमला किया था. खुद हेगसेथ ने कहा है कि अमेरिका के दुश्मन देश (रूस, चीन इत्यादि), हर साल लाखों की तादाद में छोटे ड्रोन का उत्पादन कर रहे हैं. ऐसे में ड्रोन वॉरफेयर में बादशाहत कायम करने के लिए इस नए निर्देश को जारी किया गया है. हेगसेथ ने ड्रोन टेक्नोलॉजी में पिछड़ने के लिए पूर्ववर्ती बाइडेन प्रशासन और अफसरशाही को जिम्मेदारी ठहराते हुए अपने देश के इंजीनियर्स और एआई एक्पर्ट्स को ड्रोन बनाने का आह्वान किया ताकि अमेरिका में इंडस्ट्रियल बेस बनाया जाए.

ये भी पढ़ें: Watch: हवा में उड़ रहे हेलीकॉप्टर को नदी ने अपनी तरफ खींचा, हादसे का लाइव वीडियो वायरल

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/america-has-taken-a-big-decision-to-produce-small-drones-to-gain-an-edge-in-drone-warfar-after-watching-russia-ukraine-war-ann-2977548

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -