पाकिस्तान में एक बस पर बड़ा अटैक हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने 9 लोगों को पहचान के बारे में पूछकर गोलियों से भून दिया. बस अटैक में मारे गए सभी यात्री पाकिस्तान के पंजाब से थे. वे क्वेटा से लाहौर जा रहे थे, लेकिन बलूचिस्तान के झोब इलाके में बंदूकधारियों ने बस पर हमला कर दिया.
बलूचिस्तान का इलाका काफी अशांत है और यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने बताया कि बदूंकधारियों ने नेशनल हाईवे पर झोब इलाके में एक बस को रोका और फिर यात्रियों से उनकी पहचान पूछी. इसके बाद 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. नावेद आलम ने बताया कि सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सरकार की तरफ से क्या आया बयान
बस अटैक की घटना की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान और बलूचिस्तान में बलोच संगठनों ने इस तरह के अटैक किए हैं. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकी घटना करार दिया है. उन्होंने कहा, आतंकियों ने यात्रियों को बस उतारा और फिर पहचान के बारे में पूछा. उन्होंने 9 मासूमों की हत्या कर दी.
अपडेट जारी है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistan-balochistan-bus-attack-by-gunmen-check-id-cards-kill-9-passengers-2977347