सावन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा. चातुर्मास का पहला महीना होने से सावन में पूजा-पाठ के साथ ही खाने-पीने की कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि इस माह महादेव की पूजा-अर्चना करने से सभी रोग दूर और तनाव कम होता है, सावन से कार्तिक तक शिव जी ही सृष्टि का संचालन करते हैं. सावन में किए गए धार्मिक कार्य जन्मों तक शुभ फल प्रदान करते हैं ऐसे में इस पावन महीने में नियमों की अनदेखी न करें. सावन में कौन से काम नहीं करना चाहिए आइए जानते हैं.
सावन में भूल से भी न करें ये काम
क्या खाएं, क्या नहीं ?
- पूरे महीने पत्तियों वाली सब्जियां, बैंगन, साधारण नमक, कढ़ी नहीं खानी चाहिए.
- तामसिक भोजन न करें, न ही घर में तामसिक चीजें रखें.
- दूध और इससे बनी चीजें नहीं खानी चाहिए.
- मसालेदार खाने से परहेज करें. भोजन एक ही समय करें, एक समय फलाहार करना चाहिए, ये सेहत के लिए लाभदायी होता है.
दिनचर्या में करें ये बदलाव
- सावन में सुबह जल्द बिस्तर त्याग दें, दोपहर में भी नहीं सोना चाहिए.
- बाल और दाढ़ी नहीं कटवाने चाहिए.
- इंद्रियों पर काबू रखें, ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
- सिर और शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए.
- क्रोध, अहंकार, लोभ, मोह से कोसों दूर रहें, नहीं तो पूजा फलित नहीं होती.
नहीं होते ये मांगलिक कार्य
मांगलिक कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश, मुंडन, आदि सावन में नहीं करना चाहिए. इन दिनों में भगवान विष्णु निद्रा यानी सो जाते हैं इसलिए ये शुभ कार्यों को करना वर्जित होता.
Sawan 2025 Bhog: सावन में राशि अनुसार शिव जी को लगाएं इन चीजों का भोग, मिलते हैं ये लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News