प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में तंज कसा था. भगवंत मान की इस टिप्पणी पर गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर की गई ऐसी टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और खेदपूर्ण है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी को अशोभनीय करार दिया. उन्होंने कहा, “हमने एक राज्य के उच्च अथॉरिटी की ओर से भारत के ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं. ये टिप्पणियां बेहद गैर-जिम्मेदाराना, खेदपूर्ण और अशोभनीय हैं.”
उन्होंने कहा, “इस तरह की मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर ऐसी टिप्पणियां उस पद की गरिमा के अनुरूप कतई नहीं हैं. भारत सरकार ऐसे किसी भी अनुचित बयानबाजी से खुद को पूरी तरह अलग करती है, जो हमारे मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को कमजोर करने का कार्य करते हैं.”
(यह ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS