Last Updated:July 10, 2025, 21:47 ISTइंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में UPI के आने के बाद केश का इस्तेमाल घटा है और डिजिटल पेमेंट का चलन तेज़ी से बढ़ा है.
UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.नई दिल्ली. भारत अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) की वजह से दुनिया में सबसे तेज डिजिटल पेमेंट करने वाला देश बन गया है. भारत के यूपीआई का मुरीद अब इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) भी हो गया है. आईएमएफ की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब दुनिया का सबसे तेज डिजिटल पेमेंट करने वाला देश बन गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है यूपीआई, जिसने भारत में कैश ट्रांजैक्शन को काफी हद तक पीछे छोड़ दिया है.
यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसे एनपीसीआई ने साल 2016 में शुरू किया था. आज यह हर महीने 18 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करता है, जो भारत के कुल डिजिटल रिटेल पेमेंट का सबसे बड़ा हिस्सा है.
कैश का इस्तेमाल घटा
आईएमएफ की रिपोर्ट ‘Growing Retail Digital Payments: The Value of Interoperability’ में बताया गया है कि भारत में यूपीआई के आने के बाद कैश का इस्तेमाल घटा है और डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपीआई जैसे इंटरऑपरेबल सिस्टम (जहां अलग-अलग बैंक और ऐप्स के बीच भी ट्रांजैक्शन मुमकिन हो) डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देते हैं.
UPI के इस्तेमाल से कैश पर निर्भरता कमरिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कैश के इस्तेमाल को मापना मुश्किल है क्योंकि कई कैश ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड नहीं होते. हालांकि, एटीएम से निकाले गए पैसों के आधार पर अनुमान लगाया गया कि यूपीआई के इस्तेमाल से कैश पर निर्भरता कम हो रही है. जिन इलाकों में यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ा, वहां डिजिटल पेमेंट में काफी इजाफा हुआ.
कंपटीटिव माहौल को बनाए रखना जरूरीआईएमएफ ने यह भी कहा है कि जैसे-जैसे यह सिस्टम और मजबूत होता जा रहा है, सरकार को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि कहीं कोई प्राइवेट कंपनी बाजार में दबदबा न बना ले. इसके लिए खुले और कंपटीटिव माहौल को बनाए रखना जरूरी है. यह रिपोर्ट आईएमएफ के 3 एक्सपर्ट्स– अलेक्जेंडर कोपस्टेक, दिव्या कीर्ति और मारिया पेरीया ने मिलकर तैयार की है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessUPI का जलवा, हर महीने 18 अरब लेनदेन, IMF ने बताया भारत को पेमेंट का सुपरपावर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News