जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल के लाइफस्टाइल से जुड़ी कई सारी खबरें आती रहती है. हाल में वह अपने नए घर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने एक ऐसा घर खरीदा है, जो सुनने में ही रॉयल लगता है. उन्होंने गुरुग्राम की सबसे प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में से एक DLF The Camellias में करीब ₹52.3 करोड़ का एक सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. यह अपार्टमेंट 10,813 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है यानी एक बड़े बंगले जितना बड़ा फ्लैट.
इसमें पांच गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा भी है. ये घर सिर्फ दिखने में ही नहीं, सुविधाओं में भी किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है. इस डील की कन्वेयंस डीड मार्च 2025 में रजिस्टर्ड की गई, जिसमें गोयल ने ₹3.66 करोड़ की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई. खास बात ये है कि ये प्रॉपर्टी उन्होंने किसी रीसेल से नहीं, बल्कि सीधे DLF लिमिटेड से 2022 में खरीदी थी यानी एकदम नई और बिल्डर से सीधे डील की थी.
प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में है शामिल
DLF The Camellias को देश के सबसे प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है, जहां देश के कई टॉप बिजनेस लीडर्स और सेलेब्रिटीज के घर हैं. हरे-भरे लैंडस्केप, क्लब हाउस, प्राइवेट एंट्री, हाई-सिक्योरिटी और आलीशान इंटीरियर्स के लिए इस प्रोजेक्ट की खूब तारीफ होती है. यह डील सिर्फ एक घर की खरीद नहीं है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जोमैटो जैसे यूनिकॉर्न के फाउंडर अब भारतीय रियल एस्टेट में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं.
इतने करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट
गोयल का ये नया घर उनके कामयाबी की एक और मिसाल है और शायद उन युवाओं के लिए एक मोटिवेशन भी जो स्टार्टअप्स के जरिए अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम के DLF The Camellias में एक सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब ₹52.3 करोड़ रुपये है. यह अपार्टमेंट DLF लिमिटेड से 2022 में खरीदा गया था, लेकिन इसकी कन्वेयंस डीड 17 मार्च 2025 को रजिस्टर्ड हुई.
रजिस्ट्री के दौरान दीपिंदर ने ₹3.66 करोड़ की स्टांप ड्यूटी भी अदा की. इस घर की खासियत सिर्फ इसका दाम ही नहीं है, बल्कि उसका लोकेशन और अंदाज भी है. DLF The Camellias को देश के सबसे महंगे और प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है। गुरुग्राम के DLF फेज-5 में स्थित यह प्रोजेक्ट किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं लगता.
यहां रहने वालों को मिलती हैं प्राइवेट क्लब फैसिलिटी, वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी, गोल्फ कोर्स व्यू, लग्ज़री स्पा, हेल्थ क्लब और हाई-एंड फिनिशिंग के साथ विशाल अपार्टमेंट्स. यही वजह है कि ये जगह अक्सर हाई-वैल्यू प्रॉपर्टी डील्स को लेकर सुर्खियों में रहती है और NCR के सबसे पसंदीदा पते में से एक बन चुकी है.
गोयल का यह नया घर न सिर्फ एक रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट है, बल्कि यह दिखाता है कि इंडियन स्टार्टअप इंडस्ट्री के दिग्गज अब लक्जरी रियल एस्टेट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. दीपिंदर गोयल सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि लक्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी शानदार उदाहरण बन चुके हैं. इस डील पर DLF और दीपिंदर गोयल की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ये बड़ी डील्स The Camellias को बनाती है खास
गुरुग्राम का DLF The Camellias अब सिर्फ एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि अमीरों और सेलेब्रिटीज का नया ठिकाना भी बन चुका है। ऐसी कई बड़ी डील्स हैं जो The Camellias को और भी खास बनाती हैं. इसमें दिसंबर 2024 में, Info-X Software Technology के सीईओ और फाउंडर ऋषि पार्टी ने इस प्रोजेक्ट में ₹190 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा था. जनवरी 2024 में, Wesbok Lifestyle की डायरेक्टर स्मिति अग्रवाल जो V Bazaar के CMD हेमंत अग्रवाल की पत्नी हैं उन्होंने ₹95 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा. अक्टूबर 2023 में, 11,000 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट रीसेल में ₹114 करोड़ में बिका.
यहां सिर्फ बिजनेस लीडर्स ही नहीं, कई जाने-माने चेहरे भी बस चुके हैं MakeMyTrip के फाउंडर दीप कालरा, Den Networks के समीर मांचंदा और Assago Group के फाउंडर आशीष गुर्नानी भी इसमें शामिल हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News