Coconut Oil for Clean Skin: महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और केमिकल युक्त क्रीम की भीड़ में एक प्राकृतिक और चमत्कारी उपाय है, नारियल तेल. यह न सिर्फ एक पुराना घरेलू नुस्खा है, बल्कि सौंदर्य का ऐसा राज है जिसे हमारी दादी-नानी पीढ़ियों से अपनाती आ रही हैं.
त्वचा विशेषज्ञ डॉ. आंचल बताती हैं कि, नारियल तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को न सिर्फ गहराई से पोषण देते हैं, बल्कि उसे साफ, मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं. खासकर अगर आपकी त्वचा रूखी, बेजान या पिंपल्स हैं, तो नारियल तेल आपके लिए एक नैचुरल समाधान बन सकता है.
ये भी पढ़े- घर पर पाएं रेशमी और लंबे बाल, ट्राई करें दादी मां के असरदार नुस्खे
त्वचा को साफ करने के लिए करें फेस क्लीनिंग
नारियल तेल का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश से साफ करें. इसके बाद कुछ बूंदें नारियल तेल की हथेली में लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर मालिश करें। यह तेल गहराई तक स्किन पोर्स में जाकर गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. खासकर रात में सोने से पहले इसका उपयोग सबसे अधिक फायदेमंद होता है.
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर
अगर आपकी त्वचा रूखी या फटी-फटी सी लगती है, तो नारियल तेल उसे तुरंत नमी प्रदान करता है. आप इसे नहाने के बाद हल्की गीली त्वचा पर लगाएं, ताकि यह त्वचा में अच्छी तरह समा जाए. रोजाना सुबह और रात नारियल तेल की कुछ बूंदें लगाकर त्वचा को कोमल और चमकदार बनाया जा सकता है.
पिंपल्स और दाग-धब्बों में भी असरदार
कई लोगों को लगता है कि ऑयली स्किन पर तेल लगाना नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन शुद्ध नारियल तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है जो बैक्टीरिया को मारता है और पिंपल्स को कम करता है. हफ्ते में 3 बार चेहरे पर नारियल तेल से हल्की मालिश करने से दाग-धब्बे और पिंपल्स के निशान धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं.
स्क्रब के रूप में भी करें इस्तेमाल
नारियल तेल में चीनी या कॉफी पाउडर मिलाकर आप एक शानदार होममेड स्क्रब बना सकते हैं. यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को गहराई से साफ करता है. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब से चेहरे और शरीर पर मसाज करें और फर्क खुद देखें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News