एक साल पहले डोनाल्ड ट्रंप पर चली थी गोली, अमेरिका में हुई अब ऐसी कार्रवाई कि हिल गया सीक्रेट सर्विस

Must Read

Last Updated:July 10, 2025, 13:23 IST

US Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है. सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप पर जब चली थी गोली.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के मामले में 6 एजेंट्स सस्पेंड हुए
  • सस्पेंड एजेंट्स को 10 से 42 दिन तक सैलरी नहीं मिलेगी
  • सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी ली
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले साल बटलर, पेंसिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के मामले में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षा चूक के लिए एजेंसी ने अपने छह अधिकारियों को 10 से 42 दिन तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इस दौरान उन्हें सैलरी भी नहीं दी जाएगी. ट्रंप पर हमले के 362 दिन लगभग एक साल बाद यह कार्रवाई की गई है. इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए थे. वहीं एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई थी. 13 जुलाई 2024 को, डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में बटलर फार्म शो ग्राउंड में रैली कर रहे थे.

हर तरफ उनके पक्ष में नारे लग रहे थे. तभी 20 साल का हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स एक खुली छत पर छिपा बैठा था. वहां से उसका सीधा निशाना मंच पर मौजूद डोनाल्ड ट्रंप पर था. उसने गोलियां चलाईं, जिनमें से एक ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई. ट्रंप सिर्फ इसलिए बच पाए क्योंकि गोली लगने से पहले उन्होंने अपना सिर घुमा लिया था. अगर ऐसा न होता तो शायद उस दिन कहानी कुछ और होती. खून से लथपथ ट्रंप मंच पर झुक गए. एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए. बाद में एक सीक्रेट सर्विस स्नाइपर ने हमलावर को ढेर कर दिया.

डोनाल्ड ट्रंप के हत्या की कोशिश हुई थी. गोली चलाने वाला थॉमस मैथ्यू क्रुक्स इनसेट में.

जांच में क्या निकला?

सीनेट की ओर से सितंबर में जारी की गई एक कड़ी रिपोर्ट में कहा गया कि सीक्रेट सर्विस की कई ‘पूर्वानुमेय और रोकी जा सकने वाली’ गलतियों ने हमलावर को ट्रंप तक पहुंचने का मौका दिया. रिपोर्ट में कहा गया, ‘कर्मचारियों की भूमिकाएं स्पष्ट नहीं थीं, स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल की भारी कमी थी, संचार उपकरण विफल रहे और ड्रोन निगरानी प्रणाली काम नहीं कर रही थी.’ सीक्रेट सर्विस के डिप्टी डायरेक्टर मैट क्विन ने कहा, ‘हम सिर्फ लोगों को निकालकर इस समस्या से बाहर नहीं निकल सकते. हमें इसकी जड़ तक जाना होगा और खामियों को ठीक करना होगा.’ सस्पेंड किए गए एजेंट्स को बर्खास्त नहीं किया गया है, लेकिन वे अब सीमित जिम्मेदारियों वाले पदों पर ही काम करेंगे.

हमले के बाद अब कैसी है सुरक्षा?

मैट क्विन के मुताबिक, अब एजेंसी के पास नई ड्रोन यूनिट और मोबाइल कमांड पोस्ट हैं, जिससे एजेंट सीधे स्थानीय पुलिस के साथ रेडियो पर संवाद कर सकते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘बटलर हमारे लिए एक फेल ऑपरेशन था, और हम पूरी तरह से उसकी जिम्मेदारी लेते हैं. हम अब पूरी तरह सतर्क हैं कि भविष्य में ऐसी घटना न दोहराई जाए.’ गौरतलब है कि ट्रंप पर एक और जानलेवा हमला दो महीने बाद फ्लोरिडा के उनके गोल्फ क्लब में भी हुआ था, हालांकि वहां कोई घायल नहीं हुआ.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

एक साल पहले डोनाल्ड ट्रंप पर चली थी गोली, अमेरिका में हुई अब बड़ी कार्रवाई

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-donald-trump-assassination-attempt-six-secret-service-agents-suspended-9384535.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -