जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पांचना बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार शाम जलस्तर 258.10 मीटर तक पहुंचने पर जल संसाधन विभाग ने एहतियातन बांध के दो गेट खोल दिए और करीब 6,000 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और नदी क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है।
Trending Videos
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचना बांध की अधिकतम क्षमता 258.62 मीटर है, जबकि बुधवार को जलस्तर 258.10 मीटर तक पहुंच गया था। पानी की लगातार आवक को देखते हुए गेट नंबर 3 और 4 खोलकर जल निकासी की जा रही है ताकि बांध पर दबाव को कम किया जा सके।
ये भी पढ़ें: Hanumangarh News: लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जगह-जगह पानी भरा, मक्कासर में ग्रामीणों ने खाली किए घर
सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो जलस्तर और बढ़ सकता है। इसलिए विभाग पूरी तरह सतर्क है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। इससे पहले कल दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे उमस भरी गर्मी का माहौल था। शाम होते ही तेज गर्जना, हवाओं और रुक-रुककर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network