कल हुआ पिता का देहांत और आज ही ले लिया बड़ा फैसला, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुरक्षा को लेकर

Must Read

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार (09 जुलाई, 2025) को लेवल क्रॉसिंग, गेट सुरक्षा से जुड़े विषय पर समीक्षा की और 11 पॉइंट में जरूरी निर्देश जारी किए हैं. भारतीय रेलवे ने LC गेट्स की सुरक्षा जांच के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है, जो 8 जुलाई से शुरू की गई है.
पिता के निधन के अगले दिन ही लिया फैसला
गौरतलब है कि अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन बीते कल को जोधपुर एम्स में हुआ है, जिसके बाद आज अपने पिता के निधन के अगले ही दिन, अंतिम संस्कार और पारिवारिक शोक के बावजूद, रेल मंत्री ने रेलवे सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय ‘लेवल क्रॉसिंग (LC) गेट सुरक्षा’ की समीक्षा फोन पर ही की और उन्होंने इसे देशभर के जोन में लागू करने के लिए 11 महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए.
क्या हैं ये जरूरी निर्देश?रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने निर्देशों में कहा,
1. सभी LC गेट्स पर CCTV कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाए जाएं. बिजली की आपूर्ति के लिए सौर पैनल, बैटरी बैकअप, UPS आदि का भी उपयोग किया जाए. यह कार्य मिशन मोड में पूर्ण किया जाए.
2. ‘Close to Road Traffic’ Level crossing को ‘Open to Road Traffic’ में परिवर्तित करने की नीति की समीक्षा की जाए.
3. सभी LC गेट्स का इंटरलॉकिंग कार्य शीघ्रता से किया जाए.
4. रेलवे की PSUs को भी इंटरलॉकिंग एवं निर्माण कार्यों में शामिल किया जाए.
5. इंटरलॉकिंग के लिए TVU सीमा 20,000 से घटाकर 10,000 की गई है.
6. 10,000 TVU से अधिक वाले सभी गेट्स को प्राथमिकता से इंटरलॉक किया जाए, भले ही ROB/RUB/LHS की योजना बनी हो या नहीं हो.
7. सभी मंडल रोजाना कम-से-कम 2 गैर-इंटरलॉक LC गेट्स की वॉइस रिकॉर्डिंग की रैंडम जांच करें।
8. सभी DRMs यह सुनिश्चित करें कि वॉइस लॉगर सिस्टम कार्यरत एवं पूरी तरह से क्रियाशील हो।
9. स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड्स को मानक अनुसार लगाया जाए और गलती होने पर तत्काल सुधारा जाए.
10. LC गेट्स को हटाने के लिए LHS/RUB/ROB निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए.
11. ऐसे व्यस्त गेट्स की सूची बनाई जाए, जहां अतीत में जनता ने गेटमैन पर दबाव डाला हो या दुर्व्यवहार किया हो. वहां RPF या होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जाए.
ये भी पढ़ें:- ‘जो महाराष्ट्र में हुआ वो बिहार में नहीं होने देंगे’, वोटर लिस्ट को लेकर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को दे डाली चुनौती

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -