घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार थुंबा गांव निवासी जयपाल सिंह और उसके रिश्तेदार भवानी सिंह पर पांचोटा गांव के युवकों ने लाइब्रेरी के पास हमला कर दिया। हमले में जयपाल सिंह को सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह बेहोश होकर एक दुकान की सीढ़ियों पर गिर पड़ा, स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें: Sikar News: खाटूश्यामजी से अपहृत अजमेर के प्रॉपर्टी व्यवसायी को पुलिस ने नागौर से बरामद किया, आरोपी अब भी फरार
बताया जा रहा है कि सोमवार को दो लड़कियां स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान थुंबा रोड से तेज गति से एक ट्रैक्टर निकला, जिसे कांतिलाल मीणा चला रहा था। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने जान-बूझकर युवतियों के पास से वाहन घुमाया और उन्हें डराने की कोशिश की। जब युवतियों ने यह बात अपने घरवालों को बताई तो भवानी सिंह और जयपाल सिंह ने कांतिलाल को समझाने की कोशिश की, जिस पर उसने उन्हें धमकी दी और वहां से चला गया।
कुछ देर बाद कांतिलाल अपने साथियों हीराराम, उमाराम, हरसणिया, हिमताराम और उसकी पत्नी के साथ लाइब्रेरी पहुंचा, जहां जयपाल और भवानी सिंह मौजूद थे। आरोप है कि इन लोगों ने उन पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने आहोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह के अनुसार झगड़े का वीडियो भी सामने आया है, जो जांच का हिस्सा बनाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News