जिले की जहाजपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इटुण्डा में बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो भीलवाड़ा ने सरपंच अन्नू सिंह और ई-मित्र संचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पंचायत कार्यालय परिसर में ही की गई, जहां दोनों आरोपी एक ठेकेदार से 24 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
Trending Videos
एसीबी को पूर्व में शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्राम पंचायत इटुण्डा में सफाई कार्यों के भुगतान के बिल पास कराने के एवज में सरपंच और ई-मित्र संचालक द्वारा ठेकेदार से 24 हजार रुपये की मांग की जा रही है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और बुधवार को तय योजना के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में ही दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: Sikar News: खाटूश्यामजी से अपहृत अजमेर के प्रॉपर्टी व्यवसायी को पुलिस ने नागौर से बरामद किया, आरोपी अब भी फरार
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी डीएसपी पारसमल ने किया। टीम ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रिश्वत सफाई कार्यों के भुगतान से संबंधित बिल पास कराने के लिए ली जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि सरपंच अन्नू सिंह और ई-मित्र संचालक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अन्य अधिकारियों या कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। अगर जांच में और नाम सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी की खबर मिलते ही हनुमान नगर और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामवासियों में इस कार्रवाई को लेकर दिनभर चर्चा रही। कई लोगों ने एसीबी की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कदमों से ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network