लेकिन क्रिस गेल, मुल्डर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि मुल्डर घबराकर बड़ी गलती कर बैठे। गेल ने ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, “अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं बना लेता। ऐसा हमेशा नहीं होता। आपको नहीं पता कि आप कब फिर से तिहरा शतक बना सकेंगे। जब भी आपको ऐसा मौका मिलता है, तो कोशिश होती है कि उसका पूरा फायदा उठाया जाए।”
गेल ने कहा, “लेकिन मुल्डर इस मामले में बहुत उदार थे। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के ही नाम रहे। शायद वह घबरा गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उस स्थिति में क्या करें। मान लीजिए, आप 367 पर हैं, तो आपको रिकॉर्ड बनाने का जोखिम उठाना ही होगा। ऐसे आप एक लीजेंड कैसे बनेंगे, क्योंकि रिकॉर्ड तो लीजेंड होने के साथ ही आते हैं।”
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News
https://www.navjivanindia.com/cricket/chris-gayle-got-angry-with-mulder-for-not-breaking-brian-laras-record-said-you-made-a-big-mistake