कंगाल पाकिस्‍तान बेचने जा रही अपनी इकलौती चीज! बेरोजगार होंगे 7 हजार लोग

Must Read

Last Updated:July 09, 2025, 14:06 ISTPakistan Crisis : पाकिस्‍तान सरकार की मुसीबतें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कर्ज और महंगाई से परेशान मुल्‍क ने खर्चा चलाने के लिए अपनी इकलौती चीज बेचने की कवायद शुरू कर दी है.पाकिस्‍तान सरकार अपनी इकलौती एयरलाइंस बेचना चाहती है.नई दिल्‍ली. महंगाई, बेरोजगारी और कंगाली से जूझ रही पाकिस्‍तान सरकार अब अपनी इकलौती चीज बेचने को मजबूर हो गई है. पाकिस्‍तानी मीडिया का कहना है कि सरकार ने पहले भी इसकी कोशिश की, लेकिन मामला बना नहीं तो अब दोबारा कोशिश कर रही है. इस बार 2025 के आखिर तक यह सौदा पूरा करने का लक्ष्‍य रखा है. पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खाली हो चुका है और अपना खर्चा चलाने के लिए उसे विनिवेश करना पड़ रहा है.

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीआईएसीएल) को बेचने की कवायद की तेज कर दी है. इसके लिए बाकायदा साल 2025 के आखिर तक का लक्ष्‍य भी रख दिया है. पाकिस्‍तान मीडिया में बुधवार को आई खबरों के मुताबिक, यह कंपनी लंबे समय से दिवालिया चल रही है. यह पाकिस्‍तान की एकमात्र एयरलाइंस है, जो सरकार के पास है.

पिछले साल भी हुई थी कोशिश
पाकिस्‍तान सरकार ने राष्ट्रीय ध्वजवाहक को पिछले साल भी बेचने की असफल कोशिश की थी. अब एक बार फिर सरकार ने इस दिशा में कार्रवाई तेज की है. पाकस्तिान के निजीकरण आयोग बोर्ड ने मंगलवार को चार स्थानीय कंपनियों को विमानन कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने के लिए योग्य घोषित कर दिया था. इनमें से तीन कंपनियां सीमेंट कारोबार से जुड़ी हैं.

कितना पैसा मांग रही पाक सरकारपाकिस्‍तान सरकार ने कर्ज में डूबी इस एयरलाइंस को बेचने के लिए अपने पिछले प्रयास में 45 अरब रुपये के निगेटिव अकाउंट के साथ इसका न्यूनतम मूल्य 85.03 अरब पाकिस्‍तानी रुपये निर्धारित किया था. हालांकि, वह केवल 10 अरब पाकिस्‍तानी रुपये का प्रस्ताव ही प्राप्त करने में सफल रही. निजीकरण आयोग बोर्ड ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीआईएसीएल) के विनिवेश के लिए चार इच्छुक पक्षों की पूर्व-योग्यता को मंजूरी दे दी.

2 साल से नहीं दे पा रही वेतनअखबार ने आयोग के अध्‍यक्ष मुहम्मद अली के हवाले से बताया कि पीआईए की बोली चालू कैलेंडर वर्ष की अंतिम तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में पूरी होने की उम्मीद है. सरकार पीआईए में बहुलांश हिस्सेदारी के साथ-साथ प्रबंधन नियंत्रण भी बेचना चाहती है. पीआईए कई साल से वित्तीय संकट से जूझ रही है. यह समस्या 2023 में तब सामने आई जब पीआईए के 7,000 कर्मचारियों को नवंबर 2023 का वेतन नहीं मिला. इससे पहले, यूरोपीय संघ ने सुरक्षा चिंताओं के चलते 2020 में पीआईए पर प्रतिबंध लगा दिया था.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकंगाल पाकिस्‍तान बेचने जा रही अपनी इकलौती चीज! बेरोजगार होंगे 7 हजार लोग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -