आपको भी अपडेट कराना है आधार तो साथ ले जाएं ये जरूरी डॉक्‍यूमेंट, वरना लौटना पड़ेगा खाली हाथ

Must Read

Last Updated:July 09, 2025, 12:17 ISTAadhaar Updates: आप अगर नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या पुराने आधार में नाम, पता या फोटो बदलवाना चाहते हैं तो अब आपको नए नियमों का ध्यान रखना होगा. UIDAI ने 2025-26 के लिए आधार अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई सूची जारी की है. आपको जरूर देखना चाह‍िए. Aadhaar Updates: अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या पुराने आधार में नाम, पता या फोटो बदलना चाहते हैं, तो अब आपको नए नियमों का ध्यान रखना होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 2025-26 के लिए आधार अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की नई सूची जारी की है. एक से ज्यादा आधार है तो क्‍या होगा ?: UIDAI ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी के नाम पर गलती से दो या अधिक आधार नंबर जारी हो गए हैं, तो केवल पहला जारी किया गया आधार नंबर ही मान्य होगा. बाकी सभी आधार नंबर रद्द कर दिए जाएंगे. आधार के लिए चार जरूरी दस्तावेज कौन से हैं: 1. पहचान प्रमाण – इसके तहत आप पासपोर्ट, पैन कार्ड (e-PAN कार्ड भी मान्य है), वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार/सरकारी उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, NREGA जॉब कार्ड, पेंशनर पहचान पत्र, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना/पूर्व सैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना कार्ड, ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज दिखा सकते हैं. 2. पता प्रमाण : पता प्रमाण के लिए आप बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन बिल (3 महीने से कम पुराना), बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट (रजिस्टर्ड), पेंशन दस्तावेज, राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं. 3. जन्म प्रमाण पत्र : स्कूल मार्कशीट, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज जिसमें आपकी जन्म तिथि हो, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी जन्म तिथि वाला प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है. 4. रिश्ते का प्रमाण (यदि आवश्यक हो). नए नियमों से कौन प्रभावित होगा? : 1. भारतीय नागरिक, 2. एनआरआई, 3. 5 साल से ऊपर के बच्चे, 4. लंबे समय के वीजा पर भारत में रहने वाले विदेशी. 5. विदेशी और ओसीआई कार्डधारकों को अपना पासपोर्ट, वीजा, नागरिकता प्रमाणपत्र या एफआरआरओ निवास परमिट दिखाना होगा. आधार ऑनलाइन मुफ्त में अपडेट करें : UIDAI ने 14 जून 2026 तक मुफ्त ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा दी है. इसके लिए सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर लॉगिन करें. आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें. बायोमेट्रिक या OTP से वेर‍िफ‍ाई करें. अपडेट के बाद e-Aadhaar डाउनलोड करें.homebusinessआधार अपडेट के ल‍िए साथ ले जाएं ये 4 डॉक्‍यूमेंट, वरना लौटना पड़ेगा खाली हाथ

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -