BRICS से टक्कर के चक्कर में कहीं ट्रंप को आटे-दाल का भाव न पता चल जाए

Must Read

Last Updated:July 09, 2025, 08:52 IST

BRICS vs Donald Trump: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर से टैरिफ वॉर को हवा दे दी है. उन्‍होंने BRICS के सदस्‍य देशों को टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप की यह चेतावनी कहीं उनके ही देश पर भारी न…और पढ़ें

डोनाल्‍ड ट्रंप ने BRICS के सदस्‍य देशों पर ज्‍यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्‍ड ट्रंप ने BRICS देशों पर अतिरिक्‍त टैरिफ लगाने की धमकी दी है
  • ब्रिक्‍स के सदस्‍य देशों की दुनिया की GDP में 40 फीसद तक की हिस्‍सेदारी
  • ग्‍लोबल पॉपुलेशन के लिहाल से भी अहम यह है ग्रुप, यहीं है आधी आबादी
BRICS vs Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर BRICS देशों पर हमला बोला है और उन्हें अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा करार देते हुए साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर BRICS में हो, तो 10% टैरिफ भरना पड़ेगा. BRICS में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे 11 देश शामिल हैं. ब्रिक्‍स के सदस्‍य देशों की ग्‍लोबल इकोनॉमी में महत्‍वपूर्ण भागीदारी है. BRICS के सदस्‍य देश दुनिया की कुल GDP का 40% और दुनिया की करीब आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. यही डोनाल्‍ड ट्रंप की चिंता की असल वजह है. अमेरिका को डर है कि कहीं ग्‍लोबल इकोनॉमिक बैलेंस न बदल जाए. इसका एक और महत्‍वपूर्ण पक्ष यह है कि यदि ट्रंप की इस धमकी और उसे हकीकत में बदलने की प्रक्रिया का ब्रिक्‍स के देशों ने जवाब दिया तो अमेरिका को आटे-दाल का भाव पता चल सकता है.

ट्रंप ने वॉशिंगटन में कैबिनेट मीटिंग के दौरान BRICS को अमेरिकी हितों के ख़िलाफ़ बताया. उन्होंने कहा, ‘BRICS इसलिए बना है, ताकि डॉलर को नुकसान पहुंचे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. डॉलर ‘किंग’ है और रहेगा. अगर कोई इसे चुनौती देगा तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी.’ भारत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, ‘वह (भारत) BRICS का सदस्य है, इसलिए कोई छूट नहीं दी जाएगी. 10% टैरिफ उन्हें भी देना होगा.’ ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अमेरिका और भारत के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता लगभग अंतिम चरण में है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत में या ट्रंप की संभावित भारत यात्रा के दौरान यह समझौता आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा.

‘वर्ल्‍ड वॉर हारने से कम नहीं…’

डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूर्ववर्ती अमेरिकी सरकारों को ‘स्टुपिड’ कह कर निशाना बनाया और दावा किया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो अमेरिका डॉलर की वैश्विक हैसियत खो देगा और यह किसी वर्ल्‍ड वॉर से हारने से कम नहीं होगा. ट्रंप ने Truth Social पर लिखा, ‘1 अगस्त 2025 से सभी टैरिफ लागू होंगे. किसी को छूट नहीं दी जाएगी, न ही कोई एक्सटेंशन मिलेगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को दशकों से लूटा गया और अब वह दौर खत्म हो रहा है. ट्रंप ने आगे कहा कि हम फेयर डील चाहते हैं, लेकिन कोई अगर घमंड में रहेगा तो फिर उसे भुगतना होगा.

ट्रंप को महंगा न पड़ जाए

अब सवाल यह है कि यदि डोनाल्‍ड ट्रंप BRICS से टक्कर लेते हैं तो उसका प्रभाव क्‍या होगा. ट्रंप यदि अपनी नीतियों पर आगे बढ़ते हैं तो दुनिया की तकरीबन आधी आबादी के अमेरिका के बाजार से दूर होने का खतरा पैदा हो सकता है. आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की BRICS को लेकर बढ़ती झुंझलाहट इस बात का संकेत है कि अमेरिका वाकई इस नवगठित शक्तिसंतुलन से दबाव महसूस कर रहा है. BRICS की हालिया सक्रियता और डॉलर को दरकिनार कर वैकल्पिक करेंसी की चर्चा ने वॉशिंगटन की नींद उड़ा दी है. शायद यही वजह है कि ट्रंप एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति (टैरिफ के हथियार) की तरफ लौट आए हैं. पर क्या 10% टैक्स से दुनिया रुक जाएगी या फिर BRICS और मजबूती से खड़ा होगा? यह एक ऐसा सवाल है जिसका आने वाले दिनों में ही जवाब मिलेगा. वहीं, ट्रंप का संदेश साफ है – अगर BRICS की राह चुनोगे, तो अमेरिका के बाजार में सामान बेचने की कीमत चुकानी पड़ेगी. वह कीमत महज टैरिफ नहीं, बल्कि सत्ता के समीकरणों में बदलाव भी हो सकता है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homeworld

BRICS से टक्कर के चक्कर में कहीं ट्रंप को आटे-दाल का भाव न पता चल जाए

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-america-president-donald-trump-tariff-threat-brics-countries-40-ercent-global-gdp-50-percent-world-population-reverse-impact-9379330.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -