Rishi Sunak Joins Goldman: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक बार फिर मशहूर अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक से जुड़ गए हैं. उन्हें कंपनी में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है. यह जानकारी गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन ने मंगलवार को एक बयान में दी.
डेविड सोलोमन ने बताया कि ऋषि सुनक अब कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को सलाह देंगे. खासतौर पर वे आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर अपना अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगे. बता दें कि सुनक अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे.
ऋषि सुनक ने 2015 में रखा था राजनीति में कदम
ऋषि सुनक ने 2015 में संसद सदस्य के रूप में राजनीति में कदम रखा था. प्रधानमंत्री बनने से पहले वह फरवरी 2020 से जुलाई 2022 तक ब्रिटेन के वित्त मंत्री (चांसलर ऑफ एक्सचेकर) रहे. इससे पहले उन्होंने आवास, स्थानीय सरकार और वित्त मंत्रालय में अहम जिम्मेदारियां संभालीं. राजनीति में आने से पहले वह न्यूयॉर्क स्थित गोल्डमैन सैक्स में भी काम कर चुके हैं.
कितनी हो सकती है सैलरी?
गोल्डमैन सैक्स में वरिष्ठ सलाहकार की सालाना सैलरी आमतौर पर 1,36,000 डॉलर से लेकर 2,20,000 डॉलर के बीच होती है. इसका औसत करीब 1,70,000 डॉलर यानी लगभग 1.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होता है. हालांकि, ऋषि सुनक जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तित्व के वेतन का खुलासा अब तक नहीं किया गया है.
अभी भी सांसद हैं सुनक
ऋषि सुनक को भले ही पिछले साल हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वे अभी भी उत्तरी इंग्लैंड के रिचमंड और नॉर्थएलर्टन निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट कहा था कि वे वोट के नतीजों की परवाह किए बिना अगली संसद की पूरी अवधि तक सांसद बने रहेंगे. उनके उत्तराधिकारी और वर्तमान प्रधानमंत्री लेबर पार्टी के कीर स्टारमर 2029 के मध्य तक अगला आम चुनाव घोषित कर सकते हैं.
पहले भी Goldman Sachs में कर चुके हैं काम
ऋषि सुनक का Goldman Sachs से पुराना नाता है. उन्होंने साल 2000 में कंपनी में एक समर ट्रेनी के रूप में निवेश बैंकिंग में काम की शुरुआत की थी. इसके बाद 2001 से 2004 तक वे वहां एनालिस्ट (विश्लेषक) के तौर पर काम करते रहे. बाद में उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय निवेश फर्म की सह-स्थापना की, जो दुनियाभर की कंपनियों के साथ रणनीतिक और वित्तीय निवेश में काम करती रही.
FBI डायरेक्टर काश पटेल की 19 साल छोटी गर्लफ्रेंड क्यों है विवादों में ? एपस्टीन फाइल और मोसाद का कनेक्शन आया सामने
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/rishi-sunak-new-job-as-senior-adviser-salary-goldman-sachs-former-uk-prime-minister-income-2976145