तमिलनाडु ट्रेन एक्सीडेंट में भी भाषा की एंट्री! DMK बोली- रेल कर्मचारी नहीं जानता था तमिल, इसील

Must Read

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में कडलूर जिले के सेम्मनगुप्पम में मंगलवार (8 जुलाई 2025) को एक स्कूल वैन चलती ट्रेन की चपेट में आ गई. इस दु्र्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई. दक्षिण रेलवे ने इस दुखद घटना के लिए माफी मांगते हए रेलवे फाटक पर तैनात गेटकीपर को निलंबित कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने इस दर्घटना को भाषा से जोड़ दिया है.
‘ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी नहीं जानता था तमिल’
डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, “इस जगह पर पहले भी दुर्घटना हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों ने खुद कहा है कि यह इसलिए हुआ क्योंकि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी तमिल भाषा नहीं जानता था. उसे जो कमांड दी गई थी वह नहीं समझ पाया. अब जो दुर्घटना हुई है उसमें भी यही हुआ है. ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर हमेशा बेहतर होता है कि स्थानीय भाषा जानने वाले लोगों को नियुक्त किया जाए ताकि यह मददगार हो. इससे कम से कम लोगों की जान तो बच जाएगी.”
चलती ट्रेन की चपेट में आया स्कूल वैन
रेलवे ने बताया, “सुबह करीब पौने आठ बजे छात्रों को ले जा रही स्कूल वैन ने कडलूर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 170 को पार करने का प्रयास किया. इस दौरान वह ट्रेन संख्या 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई यात्री ट्रेन की चपेट में आ गई.” पुलिस के अनुसार स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन टक्कर लगने के बाद रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर उछलकर गिरी. लोको पायलट ने कुछ दूर जाकर ट्रेन को रोक लिया.
गेटकीपर ने किया नियमों का उल्लंघन- रेलवे
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने कहा, “वैन चालक ने स्कूल पहुंचने में देरी से बचने के लिए फाटक पार करने की अनुमति देने के लिए कहा और गेटकीपर ने नियमों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर फाटक पार करने की अनुमति दे दी. गेटकीपर को नियमों के अनुसार फाटक नहीं खोलना चाहिए था. गेटकीपर को निलंबित कर दिया गया है और उसे सेवा से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
ये भी पढ़ें : Meghalaya News: पुलिस हिरासत में 19 साल के युवक संग जानवरों से भी बुरा सलूक! टॉर्चर के नाम पर पिलाया टॉयलेट का पानी और…

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -