कोविड-19 में जब लोग भारी संकट में फंसे हुए थे, तब अभिनेता सोनू सूद किसी देवदूत की तरह आए और लोगों की खूब मदद की. फंस चुके लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने में सहायता दी. खाने-पीने को सामान दिया. उस संकटभरे वक्त में सोनू सूद का नाम चारों तरफ गूंज रहा था. रील लाइफ में ज्यादातर विलेन की भूमिका निभाने वाला शख्स रियल लाइफ का हीरो बन गया था. इसी तरह का एक अभिनेता पश्चिम में भी हुआ. उसने भी हजारों लोगों के जीवन पर असर डाला है. उन्होंने जो किया, उसकी दुनियाभर में तारीफ होती है. नाम है – माइकल शीन (Michael Sheen).
2020 में माइकल शीन ने एक बैंक के साथ डील की. उन्होंने बैंक के डूब चुके लोन खरीद लिए. आमतौर पर कुछ कंपनियां इस तरह के लोन खरीदती हैं और फिर पैसा रिकवर करने के लिए लोगों को परेशान करती हैं. लेकिन माइकल शीन ने सब लोगों के लोन को खत्म कर दिया.
उनकी इस पहल को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है जिसका नाम है “माइकल शीन का वन मिलियन पाउंड गिवअवे”. इस डॉक्यूमेंट्री में शीन यह बताते हैं कि कैसे डेट इंडस्ट्री की जटिल वित्तीय संरचनाओं का उपयोग कर उन्होंने अपनी 1 लाख पाउंड की राशि से 10 लाख पाउंड की वैल्यू का कर्ज खरीदा.
बीबीसी के कार्यक्रम ‘द वन शो’ में शीन ने समझाया, “लोगों के कर्जों को एक बंडल में रखा जाता है, और फिर कर्ज-खरीदने वाली कंपनियां उन बंडलों को खरीद लेती हैं. इसके बाद वे उन्हें और कम कीमत पर किसी अन्य कंपनी को बेच देती हैं. इस तरह, मूल ऋण की कीमत लगातार गिरती जाती है… मैंने एक कंपनी बनाई और अपनी 1 लाख पाउंड की राशि से 10 लाख पाउंड का कर्ज खरीदा, क्योंकि उसकी मार्केट वैल्यू इतनी कम हो गई थी.”
कितनों का लोन माइकल शीन ने खरीदा
माइकल शीन को जैसे ही इस धंधे का पता चला, उन्होंने 1 मिलियन यूरो का ऐसा लोन खरीद लिया, जो भरा नहीं गया था. उन्होंने बैंक को इसके बदले कुछ पैसे दिए थे. पैसा पाने के बाद बैंक को कोई मतलब नहीं होता. बैंक न तो कस्टमर को फोन करता है और न ही परेशान करता है.
माइकल शीन ने पूरे लोन पर कांटा मार दिया. उन्होंने कहा कि किसी से कोई पैसा वापस नहीं लिया जाएगा. यहां वे एक हीरो की तरफ उभरे. लगभग 900 परिवारों को इसका सीधा फायदा हुआ, जो किन्हीं कारणों से लोन पाने में असफल रहे थे.
परंतु ये अचानक नहीं हुआ. शीन ने उससे पहले लगभग 2 साल तक लोन खरीदने वाली कंपनी स्थापित की. वे किसी तरह का सनसेशन नहीं बनना चाहते थे, वे सच में इम्पैक्ट डालना चाहते थे.
कैसे आया ये आइडिया
माइकल शीन एक बार वेल्स में एक कैफे में बैठे हुए थे. उन्हें पता चला कि उस टाउन का 100 साल पुराना स्टील बनाने वाला कारखाना बंद हो रहा है. उन्होंने महसूस किया कि जो लोग सालों से वहां काम कर रहे थे, उनके दिलों पर क्या बीत रहा होगा. उनका भविष्य अंधकारमय होने को था. शीन केवल मूकदर्शक बना नहीं रहना चाहते थे.
डॉक्यूमेंट्री के एक सीन में माइकल शीन पोर्ट टैलबॉट के एक कैफे में बैठे होते हैं और बताते हैं कि वेटरों ने उन्हें बताया कि किस तरह स्टील फैक्ट्री के मजदूर आते हैं, टेबल पर बैठते हैं और रो पड़ते हैं, अपने रोजगार के नुकसान के गम में.
शीन ने यह भी बताया कि उन्हें नहीं पता कि किन लोगों के कर्ज उन्होंने चुकाए, केवल इतना पता है कि वे लोग पोर्ट टैलबॉट और उसके आसपास के क्षेत्र में रहते हैं. यह वही क्षेत्र है, जहां वह खुद पले-बढ़े हैं और जहां की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे खत्म हो रही स्टील इंडस्ट्री की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई है. शीन दरअसल, एक सिस्टम से लड़ रहे थे. शीन ने दिखाया कि फाइनेंशियल टूल्स का इस्तेमाल लोगों को परेशान करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
माइकल शीन ने और क्या-क्या किया
रोहिंग्या बच्चों की मदद (2018): माइकल शीन ने यूनिसेफ यूके के साथ मिलकर बांग्लादेश में रोहिंग्या बच्चों की मदद की. उन्होंने ‘सॉकर एड’ के लिए बांग्लादेश जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनके हालात को जाना. उन्होंने दान के ज़रिए बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए यूनिसेफ के काम को बढ़ावा दिया. इस अनुभव पर बनी एक फिल्म भी ‘सॉकर एड’ के दौरान दिखाई गई.
स्क्यूएन बाढ़ राहत (2021): शीन ने वेल्स के स्क्यूएन इलाके में बार-बार आने वाली बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक राहत कोष का समर्थन किया. उन्होंने लोगों को जागरूक किया और दान देने के लिए प्रेरित किया, जिससे स्थानीय लोगों की मदद हो सके.
मनीलाइन यूके के साथ काम (2022): शीन ने मनीलाइन यूके नामक संस्था के साथ मिलकर उन परिवारों की मदद की जो आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे. उन्होंने इस संस्था की 2021 की रिपोर्ट और एक फिल्म को प्रचारित किया, जिसमें यह दिखाया गया कि संस्था ने जीवन की बढ़ती लागत के समय किस तरह से जरूरतमंदों की मदद की. एक रिपोर्ट के अनुसार, माइकल शीन ने 2025 में अपनी कुछ संपत्ति बेचकर वेल्स में होमलेस वर्ल्ड कप के आयोजन में मदद की, जिसमें 50 देशों से 500 खिलाड़ी शामिल हुए.
माइकल शीन की नेटवर्थ कितनी?
माइकल शीन की कुल संपत्ति को लेकर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग आंकड़े मिलते हैं. लेकिन 2025 तक उनकी नेटवर्थ करीब 133 करोड़ से 333 करोड़ रुपये के बीच मानी जा रही है, जिसका डॉलर में अनुमान $16 मिलियन से $40 मिलियन तक है. Celebrity Net Worth वेबसाइट पर आंकड़ा $16 मिलियन बताया गया है, जबकि कुछ अन्य इसे $40 मिलियन तक बताते हैं. यह जानकारी तो मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है, लेकिन वे खुद इसे सच नहीं मानते.
17 जून 2025 को एक खबर छपी की माइकल शीन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. बकौल शीन, लोग उन्हें करोड़पति समझते हैं, लेकिन असल में वे कर्ज के बोझ से परेशान हैं. ‘होमलेस वर्ल्ड कप’ में दान देने के बाद से वे आज तक उसका कर्ज चुका रहे हैं. उन्होंने बताया कि कभी उनके पास कुछ निवेश करने के पैसे होते हैं और कभी नहीं. उन्होंने ‘वेल्श नेशनल थिएटर’ की भी शुरुआत की, जिसकी फंडिंग वे खुद कर रहे हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News