Last Updated:July 07, 2025, 17:29 ISTजून में CPI आधारित खुदरा महंगाई 2.5% रहने का अनुमान है, लेकिन टमाटर की कीमतें बढ़ने से जुलाई में महंगाई फिर बढ़ सकती है. RBI ने FY26 के लिए CPI महंगाई का अनुमान 3.7% रखा है.महंगाई के आधिकारिक आंकड़े अगले हफ्ते आएंगे. हाइलाइट्सजून में CPI आधारित महंगाई 2.5% रहने का अनुमान है.जुलाई में टमाटर की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ सकती है.RBI ने FY26 के लिए CPI महंगाई का अनुमान 3.7% रखा है.नई दिल्ली. देशभर में अच्छी बारिश और बीते साल के उच्च आधार (base effect) के चलते खुदरा महंगाई जून में राहत भरी रह सकती है. बैंकों और विश्लेषकों के मुताबिक जून में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई 2.5% या उससे भी कम रहने का अनुमान है. लेकिन सब्जियों, खासकर टमाटर जैसी रोजमर्रा की रसोई की चीजों के दाम फिर से चढ़ने लगे हैं, जिससे जुलाई में महंगाई फिर बढ़ सकती है. बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल महंगाई को लेकर हालात संतोषजनक हैं और जून में CPI 2.6% के आसपास रह सकती है.
इसके पीछे प्रमुख वजह है बीते साल का हाई बेस, जिससे तुलना में ग्रोथ कम दिखती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जुलाई तक यह राहत जारी रह सकती है, जिससे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को नीतिगत फैसलों में विकास पर ज्यादा ध्यान देने का मौका मिलेगा. रेटिंग एजेंसी ICRA ने भी जून के लिए खुदरा महंगाई 2.5% रहने का अनुमान जताया है. एजेंसी के मुताबिक, ज्यादातर सब्जियों में साल-दर-साल महंगाई के आंकड़े काफी नरम हैं, खाने के तेलों पर आयात शुल्क घटा है और खाद्य व पेय पदार्थों की महंगाई में गिरावट का ट्रेंड जारी है.
ये भी पढ़ें- सुबह 10 बजे तक ये काम कर लेते हैं जेफ बेजोस, फुल स्वैग में बताई बात, यही है अरबपति लाइफस्टाइल?
जुलाई से दबाव की शुरुआत?
मंत्रालय के हालिया आंकड़े बताते हैं कि टमाटर की कीमतें अब फिर ऊपर चढ़ रही हैं. जून की शुरुआत में टमाटर का औसत दाम 27.82 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 39.23 रुपये हो गया है. यानि एक महीने में 41% की छलांग. हालांकि, ये कीमत अभी भी पिछले साल जुलाई के ₹59.94 प्रति किलो के मुकाबले कम है. आलू के दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन दालें और अनाज जैसे अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं.
TOP (Tomato, Onion, Potato) पर खास नजर
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी रिपोर्ट में चेताया है कि टमाटर, प्याज और आलू (TOP) की कीमतों में आमतौर पर जून-जुलाई में मौसमी उछाल आता है, क्योंकि एक फसल की कटाई खत्म होती है और दूसरी की शुरुआत नहीं हुई होती. इस बार भी टमाटर में सबसे तेज वृद्धि देखी जा रही है, जिसे नजदीकी निगरानी की जरूरत है.
FY26 के लिए RBI का अनुमान
RBI की मौद्रिक नीति समिति ने जून में कहा था कि महंगाई का परिदृश्य फिलहाल अनुकूल है. बैंक ने पूरे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए CPI महंगाई का अनुमान 3.7% पर रखा है. इसमें Q1 के लिए 2.9%, Q2 के लिए 3.4%, Q3 में 3.9% और Q4 में 4.4% का अनुमान है. बीते दो वर्षों में फल और सब्जियों की अस्थिर कीमतें खुदरा महंगाई की सबसे बड़ी वजह बनी हैं. ऐसे में टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़त एक चेतावनी है कि राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessफिर पड़ेगी महंगाई की मार? बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताई वजह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News