क्या आपका फोन पानी में डूबने के बाद भी बचेगा? जानिए IP Rating का राज जो हर यूज़र को पता होना चा

Must Read

IP Rating: आजकल स्मार्टफोन मार्केट में इतनी बड़ी रेंज मौजूद है कि हर ब्रांड अपने-अपने खास फीचर्स के साथ मैदान में उतर रहा है. इन्हीं में से एक अहम फीचर है IP रेटिंग, जो यह तय करती है कि आपका फोन पानी और धूल जैसी बाहरी चीज़ों से कितना सुरक्षित है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये IP Rating असल में होती क्या है?
IP Rating क्या होती है?
IP का पूरा मतलब है Ingress Protection, यानी डिवाइस के अंदर धूल या पानी जैसे तत्वों के घुसने से सुरक्षा. यह एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है, जो यह बताता है कि आपका फोन किस हद तक पानी और धूल से बच सकता है. IP रेटिंग को इस तरह लिखा जाता है – IP के बाद दो अंक, जैसे IP67, IP68, IP69 आदि. पहला अंक (0 से 6 तक) बताता है कि फोन धूल या ठोस कणों से कितनी सुरक्षा देता है. दूसरा अंक (0 से 9 तक) बताता है कि फोन पानी या तरल पदार्थों से कितना सुरक्षित है. ध्यान रखें, जितना बड़ा नंबर, उतनी ज्यादा सुरक्षा.
आम IP Ratings और उनके मायने:
IP67: यह फोन धूल से पूरी तरह सुरक्षित होता है और 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबने पर भी खराब नहीं होता.
IP68: यह और बेहतर सुरक्षा देता है – 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है.
IP69: यह अभी तक की सबसे पावरफुल रेटिंग है, जो हाई-प्रेशर वॉटर जेट और गहरे पानी में भी फोन को बचा सकती है.
iPhone 15, Samsung Galaxy S24 जैसे कई प्रीमियम स्मार्टफोन इसी IP68 या IP69 रेटिंग के साथ आते हैं.
क्या सस्ते फोन भी वॉटरप्रूफ होते हैं?
पहले IP68 जैसे फीचर्स सिर्फ महंगे फ्लैगशिप फोन्स में मिलते थे. लेकिन अब Redmi, Realme, Motorola और iQOO जैसे ब्रांड्स ने 20,000 रुपये के अंदर भी अच्छे IP रेटिंग वाले फोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. इसलिए अगर पानी से सुरक्षा आपके लिए जरूरी है, तो फोन खरीदते समय उसकी IP रेटिंग जरूर जांच लें.
आखिर में क्या ध्यान रखें?
अगर आप ऐसा फोन चाहते हैं जो बारिश, गलती से पानी में गिर जाने या स्प्लैश से भी सुरक्षित रह सके, तो कम से कम IP68 रेटिंग वाला फोन लेना समझदारी होगी. और अगर आप फोन को रफ यूज़ करते हैं या बाहर के माहौल में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो IP69 रेटिंग वाला फोन आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

AI को दी धमकी तो बन गया खूंखार विलेन! जान बचाने के लिए बोले झूठ और किया धोखा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -