न जमीन जाएगी, ना ट्रैफिक रुकेगा, मायानगरी में ‘हवा’ में बनेगा खास रोड

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 12:20 ISTइस ब्रिज के बनने से दादर, परेल, माटुंगा और माहिम जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के लोग कुछ ही मिनटों में हाजी अली जंक्शन स्थित कोस्टल रोड तक पहुंच सकेंगे. प्रस्तावित ब्रिज महालक्ष्मी रेसकोर्स के किनारे से गुजरते हुए…और पढ़ेंप्रस्तावित ब्रिज महालक्ष्मी रेसकोर्स के किनारे से गुजरते हुए NSCI डोम के पास से निकलेगा. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)हाइलाइट्समुंबई में 1.5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा.दादर, परेल, माटुंगा के लोग हाजी अली तक जल्दी पहुंच सकेंगे.निर्माण के दौरान ट्रैफिक बाधित नहीं होगा.नई दिल्‍ली. मुंबई में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए एक बड़ी योजना सरकार ने तैयार की है. हाजी अली स्थित कोस्टल रोड के एंट्री/एग्जिट प्वाइंट को परेल की ओर जाने वाले सेनापति बापट मार्ग से जोड़ने के लिए एक 1.5 किलोमीटर लंबा और छह लेन वाला एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. इस रोड पर करीब ₹250 से ₹300 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह नया ब्रिज मायानगरी की पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा. खास बात यह है कि इस रोड को बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण भी नहीं करना होगा. साथ ही इसको बनाने के लिए ट्रैफिक भी डिस्‍टर्ब नहीं होगा.

इस ब्रिज के बनने से दादर, परेल, माटुंगा और माहिम जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों के लोग कुछ ही मिनटों में हाजी अली जंक्शन स्थित कोस्टल रोड तक पहुंच सकेंगे. वर्तमान में हाजी अली से परेल की ओर जाने वाले यात्रियों को वर्ली नाका, एनई बेसेंट रोड, पांडुरंग बुधकर मार्ग और डॉ. ई. मोसेस रोड जैसे कई चक्करदार रास्तों से गुजरना पड़ता है. इस कारण न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि ईंधन भी ज्‍यादा खर्च होता है.

ये भी पढ़ें-  Noida Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट का फाइनल काउंटडाउन शुरू! जानें आप कब यहां से पकड़ सकेंगे फ्लाइट

रेसकोर्स और NSCI डोम के किनारे से गुजरेगा ब्रिज

प्रस्तावित ब्रिज महालक्ष्मी रेसकोर्स के किनारे से गुजरते हुए NSCI डोम के पास से निकलेगा और सीधे सेनापति बापट मार्ग के डॉ. ई. मोसेस रोड छोर पर उतरेगा. यहां से यात्री गोखले रोड, भवानी शंकर रोड, लेडी जमशेद रोड, एनएम जोशी मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों से सीधे जुड़ सकेंगे, जिससे सिद्धिविनायक मंदिर, शिवाजी पार्क, लोअर परेल और माहिम जैसे इलाकों की ओर यात्रा आसान हो जाएगी.

निर्माण के दौरान ट्रैफिक नहीं होगा बाधित

शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के निर्माण में किसी भी प्रकार के भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी और ट्रैफिक व्यवस्था में भी कोई रुकावट नहीं आएगी. यह एक बड़ी राहत है, क्योंकि इससे जनता को निर्माण के दौरान असुविधा नहीं होगी. इस परियोजना की घोषणा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की है. उन्होंने इसे मुंबई के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए “परिवर्तनकारी कदम” बताया. शिंदे ने कहा कि यह सिर्फ एक पुल नहीं है, बल्कि मुंबई को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की दिशा में अहम कदम होगा. यह सिग्नल-फ्री कॉरिडोर लोगों के सफर को तेज़, सुरक्षित और सहज बनाएगा.

इस प्रोजेक्ट के लिए कार्यान्वयन एजेंसी का चयन अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर सरकार और नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. क्योंकि यह प्रोजेक्ट न तो किसी की संपत्ति लेगा और न ही किसी को विस्थापित करेगा, इसलिए इसे व्यापक समर्थन मिल रहा है. यदि यह योजना समय पर पूरी होती है, तो मुंबई को जल्द ही ट्रैफिक की समस्या से राहत दिलाने वाला एक और शानदार समाधान मिल सकता है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessन जमीन जाएगी, ना ट्रैफिक रुकेगा, मायानगरी में ‘हवा’ में बनेगा खास रोड

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -