‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट में कौन सबसे ज्यादा अमीर? आर माधवन, रणवीर सिंह या अर्जुन रामपाल

Must Read

Dhurandhar Starcast: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है. यह फिल्म देशभक्ति और खुफिया एजेंसी पर बेस्ड है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा. साथ ही फिल्म की सबसे खास बात इसकी स्टारकास्ट है.

‘धुरंधर’ में तीन बड़े अभिनेता एक साथ नजर आने वाले हैं, रणवीर सिंह, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल.  सभी कलाकारों का रोल इस कहानी में लीड में होगा . इन तीनों के एक्टिंग और किरदारों से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं. 

बात करें इस फिल्म के कलाकारों के किरदारों की, तो रणवीर सिंह इस फिल्म में एक जोशीले और बहादुर गुप्तचर अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो मिशन को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, वहीं आर. माधवन एक समझदार और शांत अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, जिनका अनुभव टीम को सही दिशा देगा. अर्जुन रामपाल इस फिल्म में एक रहस्यमयी किरदार निभा रहे हैं, जिनका किरदार थोड़ा उलझा हुआ है लेकिन गहराई से भरा हुआ होगा. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे अमीर कौन है ?


फिल्म की कहानी जितनी दमदार है, उतनी ही दिलचस्प है इसकी स्टारकास्ट की असल जिंदगी की कमाई. सबसे पहले बात करें आर. माधवन की तो साल 2025 में कोईमोई के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ रुपये मानी जाती है.

उनका एक आलीशान घर चेन्नई में है, जिसकी कीमत लगभग अठारह करोड़ रुपये बताई जाती है.

Dhurandhar की स्टारकास्ट में कौन सबसे ज्यादा अमीर? आर माधवन, रणवीर सिंह या अर्जुन रामपाल

अब बात करते हैं रणवीर सिंह की, तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 245 करोड़ रुपये के करीब बताई गई है. रणवीर सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि ऐड्स और अन्य ब्रांड एंंडॉर्समेंट्स से भी मोटी कमाई करते हैं. साथ ही रणवीर एक फिल्म के लिए लगभग 20 से 30 करोड़ रुपये भी फीस चार्ज करते हैं. 

Dhurandhar की स्टारकास्ट में कौन सबसे ज्यादा अमीर? आर माधवन, रणवीर सिंह या अर्जुन रामपाल

वहीं अर्जुन रामपाल की नेटवर्थ बॉलीवुडशादीज से मुताबिक 432 करोड़ रुपये बताई जाती है. इन्होंने फिल्मों के साथ-साथ प्रोडक्शन, मॉडलिंग और बिजनेस से भी काफी मोटा पैसा कमाया है. इनका चार्म लोगों को आज भी दिलों पर वार करता है. साथ ही ये बॉलीवुड के सबसे हाई पेड एक्टर्स में से गिने जाते हैं. 

धुरंधर एक धमाकेदार फिल्म साबित होने वाली है, जिसमें सिर्फ किरदार ही नहीं, बल्कि इन तीनों एक्टर्स का रुतबा, एक्सपीरियंस का भी मुकाबला देखने को मिलेगा.  यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए अभी से ही काफी एक्साइटेड हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -