सुन लो ट्रेडर्स, क्या कह रहे शेयर मार्केट के धुरंधर , कैसे मिनिमम हो डैमेज

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 16:58 ISTसेबी ने जेन स्ट्रीट पर स्टॉक मार्केट में हेरफेर के आरोपों के बाद 4,843.57 करोड़ रुपये की वापसी का आदेश दिया है. रामदेव अग्रवाल ने रिटेल निवेशकों को अपने तरीके से चलते रहने की सलाह दी है.रामदेव अग्रवाल की रिटेल इन्वेस्टर्स को बड़ी सलाहहाइलाइट्ससेबी ने जेन स्ट्रीट पर 4,843.57 करोड़ रुपये की वापसी का आदेश दिया.रामदेव अग्रवाल ने रिटेल निवेशकों को अपने तरीके से चलते रहने की सलाह दी.जेन स्ट्रीट पर स्टॉक मार्केट में हेरफेर के आरोप लगे हैं.नई दिल्ली. अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट पर स्टॉक मार्केट में कथित हेरफेर के आरोपों के बाद SEBI ने बड़ा कदम उठाया है. जेन स्ट्रीट को भारतीय बाजार से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 4,843.57 करोड़ रुपये की कथित गैरकानूनी कमाई वापस करने का आदेश दिया गया है. यह कार्रवाई तब हुई जब सेबी ने पाया कि जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच जेन स्ट्रीट ने ऑप्शंस एक्सपायरी सेशंस में बाजार को प्रभावित करने वाले “एक्सटेंडेड मार्किंग द क्लोज” ट्रेड्स के जरिए 43,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया.

दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने इस मामले पर रिटेल निवेशकों के लिए एक सटीक सलाह दी है. बिजनेस टुडे ग्रुप एडिटर सिद्धार्थ जराबी से बातचीत में अग्रवाल ने कहा, “देखो, ट्रेडिंग में वैसे भी बहुत कम लोग कमाते हैं. मैं तो ट्रेडिंग में बिल्कुल जीरो हूं, लेकिन जो इसके मास्टर हैं, जो डेटा और कंप्यूटर का बखूबी इस्तेमाल करते हैं और जिनके पास ट्रेडिंग का गट फील होता है, वे अच्छा कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- मिल गया 2047 तक विकसित होने का रास्ता! लेकिन बहुत मुश्किल उस पर चल पाना, इस शख्स ने बताया क्या करना होगा

उनकी सलाह है कि अपने तरीके से चलते रहो, लेकिन हकीकत को नजरअंदाज न करो. अग्रवाल ने कहा, “अगर पिछले दो-तीन साल में आपकी ट्रेडिंग से मुनाफा हो रहा है, तो कौन रोक सकता है? यह आपका स्टॉक मार्केट में कमाई का तरीका है. बाजार में अरबों लोग हैं, तो अरब तरीके हैं पैसा कमाने के. यह आपका तरीका है, तो उसे जारी रखो!” सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक, जेन स्ट्रीट ने एक्सपायरी दिनों में इंडेक्स लेवल्स को गलत तरीके से प्रभावित किया, जो डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की कीमतें तय करने का अहम समय होता है. एनएसई की ओर से फरवरी 2025 में चेतावनी पत्र जारी करने के बावजूद मई 2025 में भी यह सिलसिला जारी रहा, जिससे निवेशकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसुन लो ट्रेडर्स, क्या कह रहे शेयर मार्केट के धुरंधर , कैसे मिनिमम हो डैमेज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -