PSB Jobs: सरकारी बैंकों में नौकरियों की बहार, FY26 में 50 हजार लोगों की होगी हायरिंग

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 15:40 ISTPSB Jobs: पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) में चालू वित्त वर्ष (FY26) के दौरान लगभग 50 हजार नए कर्मचारी की नियुक्तियां की जाएंगी. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस वित्त वर्ष में स्पेशलाइज्ड ऑफिसर्स सहित करीब 20 हजार लो…और पढ़ेंसरकारी बैंक में नौकरी पाने का मौकाहाइलाइट्ससरकारी बैंकों में नौकरी पाने का मौका FY26 में 50000 लोगों की हायरिंग का प्लान FY26 में SBI में होगी 20000 नियपक्तियांPSB Jobs: पब्लिक सेक्टर के बैंक अपनी बढ़ती कारोबारी जरूरतों और विस्तार के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 50 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेंगे. अलग-अलग बैंकों से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल नई भर्तियों में से करीब 21,000 अधिकारी होंगे और बाकी क्लर्क सहित दूसरे कर्मचारी होंगे.

पब्लिक सेक्टर के 12 बैंकों में से सबसे बड़ा लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस वित्त वर्ष में स्पेशलाइज्ड ऑफिसर्स सहित करीब 20,000 लोगों को हायर करने जा रहा है. इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए, एसबीआई ने देशभर में अपनी ब्रांच में ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पहले ही 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और 13,455 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती कर ली है.

SBI के कुल कर्मचारियों की संख्या 2.36 लाख से ज्यादा
13,455 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिक्तियों को भरने के इरादे से की गई है. मार्च, 2025 तक एसबीआई के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,36,226 थी. पिछले वित्त वर्ष के अंत तक बैंक में 1,15,066 अधिकारी कार्यरत थे. पिछले वित्त वर्ष के लिए एवरेज हायरिंग कॉस्ट प्रति फुल टाइम एंप्लॉयी 40,440.59 रुपये थी. एसबीआई से हर साल 2 फीसदी से कम कर्मचारी नौकरी छोड़ते हैं.

PNB के कुल कर्मचारियों की संख्या 1.02 लाख से ज्यादादेश का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) चालू वित्त वर्ष में अपने कर्मचारियों की संख्या में 5,500 से ज्यादा की बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चल रहा है. मार्च, 2025 तक पीएनबी के कर्मचारियों की कुल संख्या 1,02,746 थी.

4,000 कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बना रहा है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक अन्य सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चालू वित्त वर्ष के दौरान लगभग 4,000 कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बना रहा है. इस बीच, वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों से कहा है कि वे ऑपरेशन को और बढ़ाने के बाद अपनी सब्सिडियरीज में अपने निवेश का शेयर बाजारों में लिस्टिंग के जरिए मॉनेटाइज करें, ताकि उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसरकारी बैंकों में नौकरियों की बहार, FY26 में 50 हजार लोगों की होगी हायरिंग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -