Last Updated:July 06, 2025, 13:11 IST
GK News, PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच गए हैं. जानिए दक्षिण अमेरिका में स्थित ब्राजील से जुड़े रोचक फैक्ट्स.
Brazil GK News: ब्राजील में कई संस्कृतियों का मिश्रण देखा जा सकता है
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी विदेश दौरे के चौथे चरण में ब्राजील पहुंचे हैं.
- ब्राजील दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश है.
- ब्राजील फुटबॉल, कार्निवल और विविध संस्कृति के लिए मशहूर है.
ब्राजील से जुड़े 11 दिलचस्प फैक्ट्स
- ब्राजील दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश है. क्षेत्रफल में 5वें और जनसंख्या में 6वें स्थान पर है.
- इसकी राजधानी ब्राजीलिया एक प्लान्ड सिटी है. यह ऊपर से देखने पर विमान जैसी आकृति में नजर आती है.
- एमेजॉन रेनफॉरेस्ट का लगभग 60% हिस्सा ब्राजील में है. इसे पृथ्वी के ‘फेफड़े’ कहा जाता है.
- दुनिया में सबसे अधिक हवाई अड्डों वाला दूसरा देश है ब्राजील. यहां 4,000+ एयरपोर्ट्स हैं.
- रियो की पहाड़ियों पर स्थित क्राइस्ट द रिडीमर दुनिया की सबसे ऊंची आर्ट डेको मूर्तियों में से एक है.
- ब्राजील का ‘कार्निवल’ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है. रियो कार्निवल में हर साल लाखों लोग भाग लेते हैं.
- फुटबॉल की महाशक्ति के तौर पर मशहूर ब्राजील ने 5 बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है और इसके हर संस्करण में भाग लिया है.
- ब्राजील दुनिया का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है. वैश्विक कॉफी का एक-तिहाई हिस्सा यहीं से आता है.
- 20% वैश्विक जैव विविधता सिर्फ ब्राजील में पाई जाती है. यह बायोडायवर्सिटी का पावरहाउस है.
- दुनिया का सबसे बड़ा ट्रॉपिकल वेटलैंड पैंटानल ब्राज़ील में है. यहां जैगुआर की सबसे बड़ी आबादी रहती है.
- ब्राजील में ‘मुर्रा भैंस’ (Murrah Buffalo) की भारी मांग है. इन भैंसों को भारत से आयात किया गया था और अब ब्राजील डेयरी प्रोडक्शन में नंबर 1 बन चुका है. यह भारत-ब्राजील कृषि सहयोग का एक शानदार उदाहरण है.
- ब्राजील के शहर बेलेम (Belém) में पुलिस विभाग पेट्रोलिंग के लिए भैंसों का इस्तेमाल करता है. दलदली इलाकों और संकरी गलियों में (जहां गाड़ियां नहीं जा सकती हैं) प्रशिक्षित भैंसे गश्त में पुलिस की मदद करती हैं. यह दुनिया की कुछ बेहद अनोखी पुलिस प्रैक्टिसेस में से एक है और लोकल कल्चर और इनोवेशन का मिश्रण भी है.
About the Author
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News