15 साल में कभी नहीं कमाया मुनाफा, डुबाए 5000 करोड़, स्टार्टअप फाउंडर पर उठे सवाल

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 12:06 ISTफ्रीचार्ज और क्रेड जैसी कंपनियों के फाउंडर कुणाल शाह पर अब लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि उन्होंने 15 साल में एक भी मुनाफे वाला साल नहीं देखा. शाह ने आलोचना को स्वीकारते हुए कहा कि एंटरप्रेन्योर रिस्क लेते हैं और…और पढ़ेंकुणाल शाह ने इस आलोचना का जवाब दिया है. हाइलाइट्सक्रेड के कुणाल शाह पर उठने लगे सवाल.15 सालों में 1 बार भी नहीं कमाकर दिया मुनाफा.क्रेड ने डुबा दिए इन्वेस्टर्स के 5000 करोड़ रुपये.नई दिल्ली. आपने पेमेंट ऐप क्रेड के बारे में सुना होगा. उनके यूनिक ऐड्स भी देखे होंगे. क्रेड के विज्ञापनों की सोशल मीडिया पर धूम रहती है. इनके ऐड्स को जाने-माने कॉमेडियंस द्वारा लिखा और बनाया जाता है. जाहिर है कि इस पर खूब पैसा खर्च होता होगा. ऐसे ही कई और चीजें होंगी जिस पर क्रेड भर-भरकर पैसा खर्च कर रहा है. लेकिन भारत के अधिकांश स्टार्टअप की तरह यह भी मुनाफा कमाने में नाकामयाब रहा है. कुणाल शाह क्रेड के फाउंडर हैं. इन्हें लेकर डेलॉयट में सीनियर कंसलटेंट आदर्श समलोपनन ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं.

उन्होंने लिंक्डिन पर एक पोस्ट में बताया है कि कैसे कुणाल शाह कई सालों से सिर्फ नुकसान ही कमा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अंत में एक सवाल भी किया है कि जिस पर विचार करना अब एक अनिवार्यता जैसी लगने लगी है. आइए आपको बताते हैं आदर्श ने क्या लिखा है.

ये भी पढ़ें- डॉमिनोज और पिज्‍जा हट को टक्‍कर देंगे रैपर बादशाह, खिलाएंगे 50 तरह के पिज्‍जा, रेट भी होगा कम

15 साल में एक बार मुनाफा नहीं

आदर्श ने लिखा है, “कुणाल शाह ने 2010 में Freecharge की शुरुआत की थी. 2015 तक कंपनी ने 35 करोड़ की कमाई की, लेकिन 269 करोड़ का घाटा हुआ, वो भी कैशबैक के लालच में. फिर Snapdeal ने Freecharge को 2,800 करोड़ में खरीदा, लेकिन दो साल बाद Axis Bank को सिर्फ 370 करोड़ में बेच दिया. यानी वैल्यू में 86% की गिरावट. 2018 में शाह ने CRED लॉन्च किया. पिछले 7 साल में कंपनी ने 4,493 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, लेकिन 5,215 करोड़ का घाटा भी दर्ज किया. तो सवाल उठता है कि 15 साल की उद्यमिता में एक भी साल मुनाफे वाला नहीं. मुझे बताएं कि फिर भी कुणाल शाह की इतनी तारीफ क्यों होती है?

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness15 साल में कभी नहीं कमाया मुनाफा, डुबाए 5000 करोड़, फाउंडर पर उठे सवाल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -