Last Updated:July 06, 2025, 10:37 ISTकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में आर्थिक असमानता पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश में गरीबों की संख्या बढ़ रही है और धन कुछ अमीरों के पास सिमटता जा रहा है। इसका समाधान रोजगार सृजन और धन के विकेंद्रीकर…और पढ़ेंनितिन गडकरी ने नागपुर में आोयिजत एक कार्यक्रम में यह बात कही (Image: OXBIG NEWS NETWORK)हाइलाइट्सगडकरी बोले: “धन का केंद्रीकरण गलत दिशा है, गरीब बढ़ रहे हैं”जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी 12% जबकि 70% आबादी उस पर निर्भर.सरकार की टोल इनकम अगले दो साल में ₹1.40 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद.नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है और धन कुछ चुनिंदा अमीरों के हाथों में केंद्रित होता जा रहा है. नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आर्थिक असमानता पर चिंता जताई और कहा कि अब समय है जब धन का विकेंद्रीकरण (decentralisation of wealth) होना चाहिए.
गडकरी ने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए जहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हों और ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास का मॉडल ऐसा होना चाहिए जो न केवल शहरी क्षेत्रों को लाभ पहुंचाए, बल्कि किसानों और गांवों को भी मुख्यधारा में लाए.
ये भी पढ़ें- पटरी पर लौटी एलआईसी की गाड़ी? शेयरों में जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार
नए विकल्प की तलाश
उन्होंने कहा, “हम एक ऐसा आर्थिक विकल्प तलाश रहे हैं, जो अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बढ़ाए और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दे. इस दिशा में बीते कुछ वर्षों में कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं.” पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की नीतियों की सराहना करते हुए गडकरी ने कहा कि उन्होंने देश में उदार आर्थिक नीतियों की नींव रखी, लेकिन अब बिना नियंत्रण के पूंजी के केंद्रीकरण को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने देश की जीडीपी संरचना में असंतुलन की ओर इशारा करते हुए बताया कि सेवा क्षेत्र का योगदान 52-54% है, जबकि निर्माण क्षेत्र का 22-24% और कृषि का महज 12%, जबकि कृषि क्षेत्र में देश की 65-70% आबादी शामिल है.
सीए बन सकते हैं ग्रोथ इंजन
सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स) की भूमिका पर गडकरी ने कहा, “आज के सीए सिर्फ टैक्स फाइलिंग तक सीमित नहीं हैं, वे देश की अर्थव्यवस्था के इंजन बन सकते हैं. हमारी आर्थिक संरचना तेज़ी से बदल रही है, और इसमें सीए अहम भूमिका निभा सकते हैं. “बुनियादी ढांचे के विकास पर बात करते हुए गडकरी ने बताया कि उन्होंने ही सड़क विकास के लिए “बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर” मॉडल की शुरुआत की थी, जिससे निजी निवेशकों को इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में भागीदारी का मौका मिला.
15 साल में 12 लाख करोड़
गडकरी ने कहा, “हम हर साल टोल से करीब 55,000 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं. अगले दो वर्षों में यह आय 1.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. अगर इसे 15 वर्षों के लिए मॉनेटाइज किया जाए तो सरकार के पास 12 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था हो सकती है.” उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास पैसों की नहीं, बल्कि प्रोजेक्ट्स की कमी है और सरकार सड़क विकास के लिए पूरी तरह तैयार है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessगडकरी ने कह दी हर हिन्दुस्तानी के दिल की बात! हालात को बताया बेहद खतरनाक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News