Last Updated:July 05, 2025, 17:41 ISTRVNL Share Price: 7 जुलाई को बाजार खुलने के साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इस रेलवे कंपनी को दक्षिण रेलवे से 143.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.हिंद रेक्टिफायर्स पावर सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाती है.हाइलाइट्सRVNL को मिला दक्षिण रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर.सोमवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शन.बीते 3 साल में शेयरों में आई 1,194% तेजी.RVNL Share Price: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर सोमवार (7 जुलाई) के कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं. दरअसल, इस रेल कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड को दक्षिण रेलवे से 143.3 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. यह वर्क ऑर्डर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन से जुड़े काम के लिए मिला है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 2 साल की है.
शुक्रवार (4 जुलाई) को आरवीएनएल के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 0.18 फीसदी के मामूली तेजी के साथ 391.35 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 647 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 295.25 रुपये है. इस रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 81,597 करोड़ रुपये है.
क्या करती है कंपनी
बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक सरकारी कंपनी है. यह देश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और लागू करने से जुड़े काम करती है.
पिछले 3 साल में 1,194 फीसदी चढ़ा शेयरअगर रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 0.99 फीसदी की कमजोरी आई है. इसमें बीते एक महीने में 8.97 फीसदी की गिरावट आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 11.70 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल 7.41 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. पिछले एक साल में यह शेयर 6.54 फीसदी फिसल चुका है. इन शेयरों ने 3 साल में 1,193.72 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessरेलवे PSU को मिला ₹143 करोड़ का ऑर्डर, 7 जुलाई को फोकस में रहेंगे शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News