‘पुतिन बस लोगों को मारना चाहते हैं’, रूसी राष्ट्रपति से बातचीत के बाद ट्रंप ने क्यों कही ये बात

Must Read

Trump and Putin Phone Call: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध पर हुई टेलीफोन बातचीत से बहुत नाखुश हैं. ट्रंप ने आरोप लगाया कि पुतिन बस लोगों को मारते रहना चाहते हैं और युद्ध रोकने के लिए तैयार नहीं हैं.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘यह स्थिति बहुत कठिन है. मैंने पुतिन से बात की, लेकिन वह अब भी युद्ध से पीछे नहीं हटना चाहता. बस लोगों को मारना चाहता है, ये ठीक नहीं है.’

रूस पर लगा सकते हैं और सख्त प्रतिबंध
ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वह रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने बीते छह महीनों से टाल रखा था ताकि पुतिन को मनाया जा सके. उन्होंने कहा, हम प्रतिबंधों की बात करते हैं और वह (पुतिन) समझते हैं कि अब यह लागू हो सकते हैं.

ट्रंप और ज़ेलेंस्की की भी हुई बातचीत
इसके साथ ही ट्रंप ने शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से रणनीतिक बातचीत की. बातचीत में अमेरिका से मिलने वाली सैन्य मदद को लेकर बढ़ती चिंता के बीच दोनों नेताओं ने यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने पर सहमति जताई. ज़ेलेंस्की के अनुसार, यह निर्णय रूस के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद लिया गया.

जर्मन चांसलर से भी ट्रंप ने की बात
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ भी अलग से बातचीत की, जिसमें यूक्रेन को पैट्रियट इंटरसेप्टर मिसाइलें भेजने पर चर्चा हुई, हालांकि उन्होंने अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. ट्रंप ने कहा कि मर्ज़ को लगता है कि यूक्रेन की रक्षा जरूरी है. 

रूस ने यूक्रेन पर किया फिर से हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई हालिया फोन बातचीत पर निराशा जताई थी. इसके बाद रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली के अनुसार, रूस ने रातभर चले 11 घंटे से भी ज्यादा लंबे हमले में कुल 550 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिनका अधिकतर निशाना कीव रहा. इसमें बताया गया कि 478 हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/donald-trump-unhappy-with-vladimir-putin-over-ukraine-war-talks-with-zelensky-on-patriot-missiles-2974263

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -