सेंसेक्‍स-निफ्टी गिरे पर इन शेयरों ने कर दिया मालामाल, हफ्तेभर में 42% तक उछाल

Must Read

नई दिल्ली. इस सप्‍ताह शेयर बाजार में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स 626.01 अंकों की गिरावट के साथ 83,432.89 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी50 176.8 अंक टूटकर 25,461 पर आ गया. अस्थिरता के इस माहौल में BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स 1% और मिड-कैप इंडेक्स 0.6% चढ़ गया. वहीं, लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.6% की गिरावट देखी गई. कुछ स्‍मॉलकैप शेयरों ने सप्‍ताह भर में ही निवेशकों को 42 फीसदी तक रिटर्न दिया.

गेब्रियल इंडिया, सिंधु ट्रेड लिंक्स, पीसी ज्वैलर, एसएमएल इसुजु, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, हेरानबा इंडस्ट्रीज, प्राइम फोकस और साइनपोस्ट इंडिया शेयर में इस सप्‍ताह 20% से 42% तक की तेजी रही. वहीं, साधना नाइट्रोकेम, सिगाची इंडस्ट्रीज, ड्रीमफॉक्स सर्विसेज, नुवामा वेल्थ, सम्मान कैपिटल, जिंदल वर्ल्डवाइड और नारायण हृदयालय में 11% से 22% तक की गिरावट रही.

क्‍या होगा आगे

कोटक सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) अमोल अठावले का कहना है‍ कि इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव दिखा. तकनीकी रूप से देखें तो इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप फॉर्मेशन बन रहा है और वीकली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल नजर आ रही है, जो नकारात्मक संकेत है. अगर बाजार 25,500/83,600 के ऊपर टिकता है तो 25,670/84,100 और फिर 25,800–25,900/85,000–85,300 तक जाने की संभावना है. वहीं अगर बाजार 25,300/83,000 के नीचे फिसलता है तो 25,000–24,950/82,100–81,900 तक गिर सकता है.

एचडीएफसी  सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक नागराज शेट्टी के अनुसार, शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक लंबी लोअर शैडो के साथ सकारात्मक कैंडल बनी है, जो यह दर्शाती है कि 25,300 के पास मजबूत खरीदारी देखी गई. बाजार में हायर टॉप–हायर बॉटम का पैटर्न बरकरार है और मौजूदा कमजोरी एक नए हायर बॉटम का हिस्सा हो सकती है.

एलपीजी  सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि डेली चार्ट पर हैमर पैटर्न बना है, जो आमतौर पर एक बुलिश रिवर्सल सिग्नल होता है. जब तक इंडेक्स 25,300 से ऊपर है, तब तक बाजार में तेजी की संभावना बनी रहेगी और इसमें तेज उछाल भी संभव है. अगर 25,500 के ऊपर ब्रेकआउट होता है, तो यह तेजी और मजबूती से जारी रह सकती है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -