PM Modi Trinidad And Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने वहां की सरकार और लोगों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में स्वीकार करता हूं.
‘मजबूत देशों के पास वीर सेना समेत होने चाहिए 6 चीजें’
पीएम मोदी ने कहा, “यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय की ओर से हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजो कर रखा गया है. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक मेलजोल कदम-कदम पर दिखाई देता है. राष्ट्रपति कंगालू जी के पूर्वज संत तिरुवल्लुवर जी की धरती तमिलनाडु से थे. उन्होंने कहा था कि मजबूत देशों के पास 6 चीजें होनी चाहिए– वीर सेना, देशभक्त नागरिक, संसाधन, अच्छे जन प्रतिनिधि, मजबूत डिफेंस और ऐसे मित्र देश जो हमेशा साथ खड़े रहें.“
‘हमारे रिश्तों में क्रिकेट का रोमांच भी है और तड़का भी’
पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, “त्रिनिदाद और टोबैगो भारत के लिए वैसा ही मित्र देश है जैसा हमारे संबंधों में क्रिकेट का रोमांच भी है और त्रिनिदाद पीपर का तड़का भी है. भारत के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो, कैरी-कॉम ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में महत्वपूर्ण पार्टनर है. हमारा सहयोग पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है.”
पीएम मोदी ने कहा, “एक करीबी और विश्वसनीय साझेदार के रूप में हम त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों की कौशल विकास और क्षमता निर्माण पर बल दे रहे हैं. दो वाइब्रेंट लोकतंत्र के रूप में हम मिलकर दोनों देशों के साथ पूरी मानवता की भलाई के लिए काम करते रहेंगे. इस सम्मान का पहली बार किसी फॉरेन लीडर को दिया जाना हमारे विशेष संबंधों की गहराई को दर्शाता है.”
पीएम मोदी ने भारत त्रिनिदाद और टोबैगो रिश्तों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, “यह संबंध हमारे साझा इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है. 180 साल पहले भारत से जो लोग यहां आए थे उन्होंने हमारी मित्रता की नींव रखी थी. भले ही उनके हाथ खाली थे, लेकिन उनके मन भारतीय सभ्यता संस्कृति और विविधता से समृद्ध थे. उन्होंने आपसी सौहार्द्र और सद्भाव के जो बीज बोए थे वह आज त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रति साकार हो रहे हैं.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pm-modi-honoured-with-order-of-republic-of-trinidad-and-tobago-says-thrill-of-cricket-in-our-relationship-2973900