Jaipur Crime: दुष्कर्म, सुसाइड, ठगी और विश्वासघात, एक ही दिन में उजागर हुई दर्दनाक हकीकत, जांच में जुटी पुलिस

Must Read

राजधानी जयपुर में बीते कुछ दिनों में दुष्कर्म, ठगी और आत्महत्या जैसी कई गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। इन मामलों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से लेकर पारिवारिक तनाव और ठगी तक कई पहलू उजागर हुए हैं। पुलिस सभी मामलों में कार्रवाई कर रही है और कुछ मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

Trending Videos

टोंक से जयपुर बुलाकर किया दुष्कर्म

सिंधी कैंप थाना इलाके के एक होटल में 32 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक से उसकी पहले दोस्ती हुई थी। बाद में उसने मिलने के बहाने युवती को टोंक से जयपुर बुलाया और होटल में उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने एक बार फिर युवती को जयपुर बुलाकर दूसरी होटल में दुष्कर्म किया और बाद में फरार हो गया। अब आरोपी फोन भी नहीं उठा रहा है। पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

परिचित ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

करधनी थाना इलाके में एक विवाहिता ने अपने परिचित युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी पति की गैरमौजूदगी में उसके घर आया और बहकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह कई बार जबरदस्ती करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। परेशान होकर महिला ने परिजनों को आपबीती बताई और थाने में मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें: Barmer News: निजी बस में युवती के साथ छेड़छाड़, भाई के साथ मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी

सिंधी कैंप थाना पुलिस ने पुराने नोट बदलने का झांसा देकर ठगी करने वाले अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक धार्मिक आयोजन में लोगों से संपर्क साधा और 26 हजार रुपये लेकर भाग गया। पुलिस जांच में सामने आया कि वह सट्टा और जुए का आदी है और कई थानों में उसके खिलाफ ठगी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से ठगी की रकम भी बरामद की है।

पत्नी के छोड़ने से आहत युवक ने लगाई फांसी

सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में महेन्द्र नामक युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने से आहत होकर फांसी लगा ली। घटना के समय उसके छोटे बच्चे घर में ही मौजूद थे। महेन्द्र ने आत्महत्या से पहले एक दो पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने पत्नी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में होने की बात कही। मृतक की मां की शिकायत पर पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

शिवदासपुरा थाना इलाके में 72 वर्षीय बुजुर्ग रामअवतार जैन ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी लूना बाइक से रेलवे फाटक पहुंचे और ट्रेन आते ही पटरी पर कूद गए। हादसे में शव के टुकड़े करीब 500 मीटर तक बिखर गए। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह आत्महत्या की वजह मानी जा रही है।

जयपुर पुलिस इन सभी मामलों में गहराई से जांच कर रही है। कुछ मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, तो कई मामलों में जांच जारी है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -