कैसे मोनेटाइज होता है YouTube? जानें कितने फॉलोवर्स पर मिलने लगते हैं पैसे

Must Read

Youtube: आज के डिजिटल युग में YouTube केवल मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का एक सशक्त माध्यम बन चुका है. हर दिन हजारों नए क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करते हैं लेकिन हर किसी को पैसे नहीं मिलते. इसके लिए कुछ नियम और शर्तें होती हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही YouTube चैनल को मोनेटाइज किया जा सकता है.
YouTube मोनेटाइजेशन के लिए जरूरी शर्तें
YouTube पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपका चैनल YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना जरूरी है. इसके लिए आपके चैनल को कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है.

जब आपके चैनल पर 1000 या उससे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तो आप मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पिछले 12 महीनों में आपके चैनल के वीडियो को कम से कम 4000 घंटे तक देखा गया हो.
आपके चैनल पर YouTube की पॉलिसी का पालन होना जरूरी है. किसी तरह की कॉपीराइट या स्पैम संबंधी समस्या नहीं होनी चाहिए.
वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई आपको AdSense अकाउंट के जरिए मिलती है.

कैसे होते हैं पैसे कमाने के तरीके?
YouTube पर कमाई सिर्फ विज्ञापनों से ही नहीं होती, बल्कि इसके कई और तरीके भी हैं:
Ad Revenue: जब आपके वीडियो पर ऐड चलते हैं और दर्शक उन्हें देखते या क्लिक करते हैं तो उसका एक हिस्सा आपको मिलता है.
Channel Memberships: अगर आपके पास एक्टिव फैनबेस है, तो आप मेंबरशिप फीचर एक्टिव कर सकते हैं जिसमें दर्शक हर महीने फीस देकर एक्स्ट्रा कंटेंट का आनंद ले सकते हैं.
Super Chat और Super Stickers: लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शक पैसे भेज सकते हैं जो डायरेक्ट क्रिएटर को मिलता है.
ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप: जैसे-जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं, कंपनियां आपके वीडियो में अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देती हैं.
Affiliate Marketing: आप प्रोडक्ट्स के लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं, और उस लिंक से खरीदी पर आपको कमीशन मिलता है.
1000 फॉलोवर्स के बाद क्या सच में शुरू हो जाती है कमाई?
सिर्फ 1000 सब्सक्राइबर्स होने से कमाई शुरू नहीं होती जब तक कि 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा न हो. लेकिन यह पहला जरूरी कदम है. मोनेटाइजेशन अप्रूव होने के बाद भी, कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके वीडियो पर कितने व्यूज आ रहे हैं, ऐड कितनी बार दिख रही हैं और दर्शक किस देश से हैं. अमेरिका और यूरोपीय देशों से आए व्यूज का CPM (Cost Per Mille यानी 1000 व्यूज पर मिलने वाले पैसे) भारत की तुलना में कहीं ज्यादा होता है.

WhatsApp से कैसे कमा सकते हैं हर महीने हजारों रुपए? जानें क्या है तरीका

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -