मस्क और ट्रंप की जंग में चीन काहे इतना कूद रहा? पर्दे के पीछे चल रहा गेम समझिए

Must Read

Last Updated:July 04, 2025, 04:01 IST

Donald Trump Vs Elon Musk: मस्क बनाम ट्रंप की जंग में चीन खुलकर मस्क के पक्ष में आ गया है. वीबो पर ट्रंप की आलोचना और मस्क की तारीफ बीजिंग की ‘सॉफ्ट कूटनीति’ का संकेत मानी जा रही है.

ट्रंप और मस्क के बीच चल रही जुबानी जंग में चीन कूद गया है. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

  • चीन के वीबो पर मस्क की तारीफ, ट्रंप का मजाक.
  • ट्रंप की धमकियों पर मस्क का करारा जवाब.
  • चुनाव से पहले चीन दिखा रहा अपनी पसंद.
Donald Trump Vs Elon Musk: एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जो हमेशा से चीन पर सख्त रहते आए हैं. दूसरी ओर हैं एलन मस्क जिनके कारोबार और अंदाज को चीन में सराहा जाता है. इन दोनों के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हुई है. लेकिन इस बार इन दोनों के जुबानी जंग में चीन कूद गया है. चीन के लोग खुलकर मस्क के पक्ष में उतर आए हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या ये सिर्फ ‘फैन क्लब’ का मामला है या फिर बीजिंग की रणनीतिक चुप्पी में कोई बड़ा संदेश छिपा है?

गुरुवार को चीनी सोशल मीडिया मंच वीबो पर एक हैशटैग #मस्क_अमेरिका_पार्टी_बनाना_चाहते_हैं वायरल हो गया. इसे 3.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. मस्क ने अमेरिका में एक नई पार्टी बनाने का संकेत क्या दिया चीन में लोगों ने ताली बजा दी. एक यूजर ने लिखा, “भाई मस्क हम आपके साथ हैं.” दूसरे ने ट्रंप के नीतिगत रवैये पर चुटकी ली “जब सहना बंद हो जाए, तो चुप रहना जरूरी नहीं.”
पढ़ें- Explainer: अगर एलन मस्क ने बनाई नई पार्टी तो क्या होगा, बन पाएंगे अमेरिका में सियासी ताकत

ट्रंप पर तंज, मस्क की वाहवाही क्यों?
चीन में मस्क की छवि सिर्फ एक कारोबारी की नहीं बल्कि तकनीकी क्रांति लाने वाले दूरदर्शी की है. शंघाई में टेस्ला की फैक्ट्री को चीन में गर्व का प्रतीक माना जाता है. मस्क की मां माए मस्क भी चीन में सोशल मीडिया की लोकप्रिय हस्ती हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कठोर सेंसरशिप वाले चीनी इंटरनेट पर इस विषय को खुली छूट मिली. न सिर्फ ट्रंप पर मीम बने बल्कि मस्क की तारीफों की बाढ़ आई बिना रोके.

ट्रंप की धमकियां और मस्क की प्रतिक्रिया
हाल में ट्रंप ने अपने नए खर्चीले विधेयक की आलोचना करने पर मस्क को निशाने पर लिया. यहां तक कि उनके प्रवास की स्थिति पर भी सवाल उठा डाला. ट्रंप ने मजाक में कहा, “हमें देखना होगा क्या मस्क को देश में रहने देना है या नहीं. उन्होंने मस्क की परोक्ष रूप से बनाई सरकारी संस्था DOGE (सरकारी खर्चों की जांच इकाई) को मस्क के खिलाफ ही जांच के लिए लगाने की धमकी दी. मस्क ने भी जवाब देने में देर नहीं की. अपने सोशल मंच पर लिखा “बहुत मन कर रहा है आगे बढ़ाने का… पर भौतिकी झूठों को अच्छी तरह पहचान लेती है.”

चीन के लिए कौन बेहतर?
ट्रंप का कार्यकाल चीन के लिए चुनौतियों भरा रहा- व्यापार युद्ध, कर बढ़ोतरी, आपूर्ति शृंखला पर प्रहार. वहीं मस्क का व्यवहार चीन के लिए सहयोगी और व्यावसायिक रहा है. इसलिए ट्रंप की आलोचना और मस्क की तारीफ को सिर्फ जनभावना न मानें यह बीजिंग का सूक्ष्म कूटनीतिक संकेत भी हो सकता है कि उन्हें कैसा अमेरिकी नेतृत्व पसंद है.

चुनाव से पहले चीन की ‘सॉफ्ट कूटनीति’
2024 का अमेरिकी चुनाव नजदीक है और ट्रंप फिर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं. ऐसे में चीन के मंचों पर ट्रंप का मजाक और मस्क की जयजयकार यह इशारा कर सकती है कि बीजिंग इस बार किसे पसंद करता है. मस्क को ‘उद्यमशीलता और तकनीक’ का प्रतीक माना जा रहा है जबकि ट्रंप को ‘टकराव और अस्थिरता’ का.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in OXBIG NEWS NETWORK Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in OXBIG NEWS NETWORK Hindi, … और पढ़ें

homeworld

मस्क और ट्रंप की जंग में चीन काहे इतना कूद रहा? पर्दे के पीछे चल रहा गेम समझिए

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-china-supports-elon-musk-over-trump-social-media-reactions-explained-9361227.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -