Last Updated:July 03, 2025, 20:09 IST
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) ने भारत में सीमेंट परिवहन को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. पहली बार विशेष टैंक कंटेनरों की शुरुआत की गई है.सीमेंट को ट्रांसपोर्ट करने में सुविधा होगी.नई दिल्ली. कंटेनरों में सीमेंट लोड करने की नई सुविधा के साथ बल्क सीमेंट परिवहन ने एक नया युग शुरू किया है. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) ने भारत में सीमेंट परिवहन को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. पहली बार विशेष टैंक कंटेनरों की शुरुआत की गई है, जिनमें ढीला सीमेंट (बिना बोरी के) भरा जा सकता है. इन विशेष टैंक कंटेनरों का परिवहन आंध्र प्रदेश के मेल्लाचेरुवु में माय होम सीमेंट साइडिंग से शुरू होकर बेंगलुरु के कॉनकॉर ICD व्हाइटफील्ड तक सफलतापूर्वक हुआ है.
यह पहल भारतीय रेलवे के उन निरंतर प्रयासों का एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिनका लक्ष्य देश की प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों के लिए नई और टिकाऊ परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करना है. इनसे ढीले सीमेंट को रेल नेटवर्क के जरिए आसानी से, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से ले जाया जा सकता है. इससे पारंपरिक बोरी वाले सीमेंट परिवहन पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी. यह न केवल सीमेंट कंपनियों के काम को तेज और कुशल बनाता है, बल्कि भारत के पर्यावरण के अनुकूल और मल्टीमॉडल परिवहन (अलग-अलग परिवहन साधनों का उपयोग) को बढ़ावा देने के लक्ष्य को भी पूरा करता है.
ये समाधान न केवल लागत कम करते हैं, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी मदद करते हैं. इस नई सुविधा से सीमेंट उद्योग को तेजी से माल ढुलाई करने में मदद मिलेगी, साथ ही सड़क पर ट्रकों की भीड़ कम होगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी. इस पहल से सीमेंट परिवहन में समय और लागत की बचत होगी. पहले सीमेंट को बोरियों में पैक करके ट्रकों या ट्रेनों से ले जाया जाता था, जिसमें समय और मेहनत ज्यादा लगती थी. अब टैंक कंटेनरों के जरिए ढीला सीमेंट सीधे लोड और उतारा जा सकता है, जिससे प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है.
यह सुविधा भारतीय रेलवे और कॉनकॉर की उस सोच को दर्शाती है, जो देश के औद्योगिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना चाहती है. कॉनकॉर का यह कदम न केवल सीमेंट उद्योग के लिए फायदेमंद है, बल्कि अन्य उद्योगों के लिए भी एक नया रास्ता खोलता है. इससे रेलवे के परिवहन नेटवर्क का उपयोग बढ़ेगा और उद्योगों को सस्ता, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्प मिलेगा.Location :New Delhi,Delhihomebusinessअब कंटेनरों में बगैर बोरी के लोड होगा सीमेंट, कॉनकॉर ने किया खास डिजाइन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News