Dmart के फाउंडर ने डाले इस कंपनी में 9300 करोड़, जल्द आम लोग भी ले सकेंगे शेयर

Must Read

Last Updated:July 03, 2025, 16:47 ISTराधाकिशन दमानी ने राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1.58% की हिस्सेदारी रखी है, जिसका मौजूदा अनुमानित मूल्य लगभग ₹9,300 करोड़ है. NSE जल्द IPO करने वाला है, जो FY26 की Q4 में हो सकता है. दमानी का यह निवेश उनके…और पढ़ेंराधाकिशन दमानी देश के सबसे बड़े इन्वेस्टर माने जाते हैं. हाइलाइट्सदमानी के पास NSE में 3.91 करोड़ शेयर (1.58%), मूल्य लगभग ₹9,300 करोड़.NSE का IPO FY26 Q4 में संभावित, जिसके लिए SEBI DRHP फाइलिंग की तैयारी.यह हिस्सा दमानी के DMart स्टेक के बाद दूसरे स्थान पर.नई दिल्ली. देश के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी एक बार फिर अपनी सूझबूझ भरी निवेश रणनीति से जबरदस्त कमाई के मुहाने पर हैं. इस बार दमानी को फायदा हो सकता है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में उनकी रणनीतिक हिस्सेदारी से, जो अब जल्द ही अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की ओर बढ़ रहा है. लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक, दमानी NSE में 1.58% हिस्सेदारी रखते हैं, जो करीब 3.91 करोड़ शेयर बनते हैं. अनलिस्टेड मार्केट में NSE का एक शेयर ₹2,389 के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जिससे दमानी की यह हिस्सेदारी करीब ₹9,300 करोड़ की हो जाती है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि दमानी IPO के दौरान अपने कुछ शेयर बेचेंगे या नहीं.

यह निवेश, उनके पोर्टफोलियो में DMart (Avenue Supermarts) के बाद दूसरा सबसे बड़ा एसेट बन गया है. यह Trent (₹2,788 करोड़) और VST Industries (₹1,560 करोड़) जैसे अन्य निवेशों से कहीं अधिक मूल्य का है, जिससे साफ होता है कि NSE उनकी रणनीति में कितना अहम है. SEBI की मंजूरी मिलने के बाद, NSE के IPO की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ रही है. संभावना है कि जुलाई 2025 तक DRHP दाखिल कर दिया जाएगा और FY26 की चौथी तिमाही में कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है. ऐसे में दमानी की यह पूंजी और बढ़ सकती है.

रिटेल से परे रणनीतिक निवेश

हालांकि दमानी को देश में उनके रिटेल कारोबार और ₹1.92 लाख करोड़ के DMart स्टेक के लिए जाना जाता है, लेकिन NSE में उनका यह निवेश दिखाता है कि वह केवल रिटेल तक सीमित नहीं हैं. उनका यह दांव उन अहम सेक्टरों में है जो भारत के वित्तीय इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देते हैं. मार्च 2025 तक दमानी की पूरी पोर्टफोलियो वैल्यू ₹1.99 लाख करोड़ के पार जा चुकी है, जिसमें 12 पब्लिक कंपनियों में हिस्सेदारी शामिल है. NSE की लिस्टिंग के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है.

क्यों खास है NSE का IPO?

NSE की मजबूत वित्तीय स्थिति, कैश इक्विटी सेगमेंट में लगभग मोनोपॉली, और इसके भरोसेमंद सिस्टम के चलते इसका IPO काफी आकर्षक माना जा रहा है. हालांकि कंपनी को पहले को-लोकेशन और डार्क फाइबर विवाद जैसे मुद्दों का सामना करना पड़ा था, लेकिन SEBI की NOC के बाद चीजें स्पष्ट होती जा रही हैं.

दमानी की दूरदृष्टि फिर साबित

NSE में दमानी की पहले से की गई हिस्सेदारी अब IPO के जरिए उन्हें बड़ा रिटर्न दिला सकती है. यह घटनाक्रम सिर्फ दमानी की निवेश क्षमता का उदाहरण नहीं है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत के पूंजी बाज़ार में एक नई शुरुआत होने जा रही है – NSE की पब्लिक लिस्टिंग के रूप में.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessDmart के फाउंडर ने डाले इस कंपनी में 9300 करोड़, जल्द आम लोग भी ले सकेंगे शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -