इतना मुश्किल क्यों है डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ का पता लगाना? ’36 जगह’ लगा रखा है पैसा

Must Read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीति से लेकर बिज़नेस और अब क्रिप्टो वर्ल्ड तक हर जगह चर्चा में हैं. वे खुद को ‘बिलियनेयर’ कहते हैं, लेकिन क्या उनकी दौलत वाकई उतनी है जितनी वे दावा करते हैं? या फिर ये सब सिर्फ दिखावाभर है? उनकी नेट वर्थ का आकलन करना इतना आसान नहीं, क्योंकि कई एसेट्स से लेकर क्रिप्टो तक, बहुत कुछ केवल पेपर पर ही होता है. जानते हैं कि ट्रंप की असली दौलत कितनी है और वह कहां से आती है.

न्यू यॉर्क टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की नेट वर्थ ₹83,000 करोड़ (10 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच सकती है, खासकर उनकी क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट्स की वजह से. लेकिन इसमें से ज़्यादातर पैसा नॉन-लिक्विड फॉर्म में है, यानी इसे तुरंत कैश में नहीं बदला जा सकता, जब तक वे अपनी इन्वेस्टमेंट्स और बिज़नेस हिस्सेदारी न बेचें.

उनकी दौलत का एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट जैसे होटल्स, गोल्फ क्लब्स, ऑफिस बिल्डिंग्स, आदि में है. लेकिन इन प्रॉपर्टीज़ की वैल्यू तय करना आसान नहीं होता, क्योंकि इसकी हिस्सेदारी कुछ फैमिली और बिजनेस पार्टनर्स के साथ बंटी होती है. हालांकि, ट्रंप हर साल प्रेसिडेंट के तौर पर एक फाइनेंशियल डिस्क्लोजर फॉर्म भी जमा करते हैं, जिसमें उनकी संपत्ति, इन्वेस्टमेंट्स और लोन जैसे डिटेल्स होते हैं.

18,000 करोड़ का पोर्टफोलियो

उस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के पास कम से कम ₹18,000 करोड़ (2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का पोर्टफोलियो है. इनमें स्टॉक्स, बॉन्ड्स और कैश में तक शामिल हैं. उनका ट्रूथ सोशल (Truth Social) नाम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है, जिसे ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के ज़रिए चलाया जाता है. इस कंपनी में उनके पास 11.5 करोड़ शेयर्स हैं, जिनकी वैल्यू मार्केट में लगभग ₹1,66,000 करोड़ (2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है. लेकिन ये वैल्यू तभी मानी जाएगी, जब वे शेयर बेचें. एक समय पर इनकी वैल्यू 5,00,000 करोड़ रुपये (6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई थी.

उनकी इनवेस्टमेंट में 60 फीसदी बॉन्ड्स, 30 फीसदी कैश, और सिर्फ 10 फीसदी स्टॉक्स हैं. बॉन्ड्स में भी 80 फीसदी म्यूनिसिपल बॉन्ड्स हैं. इन सभी से उन्हें पिछले साल करीब ₹1,080 करोड़ (13 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की इनकम हुई है.

डोनाल्ड ट्रंप : क्रिप्टो में कितना पैसा?

अब बात करते हैं क्रिप्टो की. यह ट्रंप की दौलत का नया स्रोत है. उन्होंने एक डिजिटल करेंसी “$TRUMP” लॉन्च की है, जो इंटरनेट मीम्स से प्रेरित मीमकॉइन है. इसकी वैल्यू 8.67 अमेरिकी डॉलर प्रति कॉइन है और ट्रंप के पास इसके इतने कॉइन्स हैं कि उनकी वैल्यू लगभग ₹57,750 करोड़ (6.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो जाती है. लेकिन ये सब वैल्यू पेपर पर है, अगर वो इसे मार्केट में बेचना शुरू करें, तो इसकी कीमत तेजी से गिर सकती है.

इसके अलावा, हर बार जब ये कॉइन ट्रांजैक्शन में इस्तेमाल होता है, ट्रंप को फीस मिलती है, जिससे उन्हें अब तक लगभग ₹2,670 करोड़ (320 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की कमाई हो चुकी है.

ट्रंप ने एक और क्रिप्टो कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLFI) में इन्वेस्ट किया है. इससे जुड़े टोकन सेल्स से उनकी फैमिली ने अब तक ₹25,000 करोड़ (300 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा कमाए हैं. ट्रंप के पास 15 अरब WLFI टोकन हैं, लेकिन अभी ये ट्रेड नहीं किए जा सकते. इनका इस्तेमाल सिर्फ कंपनी के वोटिंग अधिकारों के लिए होता है. फिर भी, इनकी संभावित वैल्यू ₹19,600 करोड़ (236 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मानी जा रही है.

रियल एस्टेट में कितनी पूंजी

रियल एस्टेट में ट्रंप के पास ₹1,07,000 करोड़ (1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की प्रॉपर्टीज़ हैं, जिनमें होटल्स, गोल्फ क्लब्स और ऑफिसेस शामिल हैं. 2024 में उनके दो प्रॉपर्टीज ने सबसे ज़्यादा कमाई की. पहली ट्रंप नेशनल डोराल (₹9,100 करोड़ / 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और मार-ए-लागो (₹4,100 करोड़ / 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर).

इसके अलावा, ट्रंप ने अपने नाम से कई प्रोडक्ट्स जैसे स्नीकर, इलेक्ट्रिक गिटार इत्यादी पर ब्रांड लाइसेंसिंग की है, जिससे उन्हें साल 2024 में ₹91 करोड़ (11 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की कमाई हुई.

डोनाल्ड ट्रंप पर कितना कर्ज?

अब बात करें उनके कर्ज और कोर्ट फाइन्स की. ट्रंप के ऊपर 40 वॉल स्ट्रीट प्रॉपर्टी पर ₹13,000 करोड़ (160 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का लोन था, जिसे उन्होंने चुकता कर दिया, लेकिन बाकी प्रॉपर्टीज़ पर अब भी ₹8,300 करोड़ (100 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा का कर्ज बाकी है.

ट्रंप को कोर्ट ने हाल ही में दो मामलों में बड़ी रकम चुकाने का आदेश दिया है. एक केस में उन्हें ई. जीन कैरोल को ₹690 करोड़ (83.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर) हर्जाना देना है, जबकि पहले वाले केस में ₹41 करोड़ (5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का फैसला हुआ था. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की है और अभी भुगतान नहीं किया है, लेकिन अगर अपील खारिज हो जाती है, तो उन्हें ये रकम चुकानी पड़ेगी.

तो कुल मिलाकर ट्रंप की नेट वर्थ का बड़ा हिस्सा क्रिप्टो और रियल एस्टेट में है, जिनकी वैल्यू तो बहुत ज्यादा है, लेकिन लिक्विडिटी यानी उन्हें तुरंत कैश में बदलना आसान नहीं है. साथ ही, लीगल मामलों और कर्ज के बोझ की वजह से उनका असली आर्थिक हाल पूरी तरह से साफ नहीं कहा जा सकता.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -