Banswara News: 48 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिला शिक्षिका की हत्या का आरोपी, जंगल में छिपने की आशंका

Must Read

जिले के कलिंजरा कस्बे में दो दिन पूर्व शिक्षिका लीला ताबियार की तलवार से हत्या करने वाला आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वारदात के 48 घंटे बीतने के बावजूद आरोपी महिपाल भगोरा को पकड़ा नहीं जा सका है। उसकी तलाश में जिले के 9 थानों की पुलिस टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं। संभावना है कि आरोपी कुशलगढ़ मार्ग पर स्थित नाल गांव और आसपास के घने जंगलों में छिपा हुआ है।

घटना 1 जुलाई की है जब शैक्षिक सत्र के पहले दिन स्कूल बस का इंतजार कर रही शिक्षिका लीला ताबियार पत्नी लक्ष्मण ताबियार पर उसके पूर्व प्रेमी महिपाल भगोरा ने तलवार से हमला कर दिया था। वारदात के बाद आरोपी अपनी कार से भाग रहा था लेकिन कार एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वह वाहन छोड़कर भाग निकला।

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में गठित टीमें आरोपी की तलाश में जंगलों की खाक छान रही हैं। पुलिस ने जंगल में ड्रोन से निगरानी शुरू की है। अधिकारियों का दावा है कि आरोपी को नाल गांव के जंगल में देखा गया था लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह झाड़ियों में छिपते हुए भाग निकला। जंगल के बाहर निकलने वाले रास्तों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Banswara News: गलत दस्तावेज पेश कर बनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार, आंध्रप्रदेश बनाई थी फर्जी डिग्री

पुलिस ने आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सामने आया है कि आरोपी महिपाल पूर्व में भी लीला पर दो बार जानलेवा हमला कर चुका है। 23 अगस्त 2023 को उसने अपने भाई के साथ मिलकर लीला पर मोटर साइकिल से जाते समय हमला किया था। इस मामले में कसारवाड़ी थाना क्षेत्र में केस दर्ज हुआ था और महिपाल को 9 महीने जेल में रहना पड़ा था।

9 मार्च 2025 को उसने फिर से लीला के साथ मारपीट की थी। इस पर भी केस दर्ज हुआ और महिपाल गिरफ्तार हुआ। सवा महीने पहले ही लीला की जमानत पर वह जेल से बाहर आया था और 30 जून को घटना से एक दिन पहले उसने लीला को वीडियो कॉल कर धमकाया था। उसने कहा था कि उसने लीला की पढ़ाई पर हजारों रुपए खर्च किए हैं और अब वह उसे नहीं छोड़ेगा। उल्लेखनीय है कि लीला की नियुक्ति तलाकशुदा महिला के आरक्षण कोटे में हुई थी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -