Last Updated:July 03, 2025, 11:07 IST
Chart Prepare News- भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 8 घंटे पहले चार्ट तैयार करने का नियम बना दिया है, लेकिन अगर किसी को इमरजेंसी में जाना हो तो कैसे सीट बुक होगी?यात्रियों को राहत देने के लिए बदला नियम.हाइलाइट्सदोपहर 2 बजे से पहले का चार्ट रात में ही हो जाएगा तैयार2 बजे के बाद वाली ट्रेनों का सुबह होगातत्काल कोटा व अन्य विकल्प पहले जैसे ही हैंनई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार्ट 4 घंटे पहले बनने के बजाए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है. जिससे अगर किसी यात्री की सीट कंफर्म नहीं होती है तो वैकल्पिक व्यवस्था कर सके और गंतव्य तक जा सके. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अगर किसी को कोई इमरजेंसी पड़ जाए और वो रिजर्वेशन कराकर जाना चाहे तो क्या नियम है. क्या सीट बुक हो सकती है या फिर उसे जनरल कोच में लटककर ही जाना होगा.
रेलवे मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार का ने बताया कि दोपहर में दो बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो एक दिन पहले रात नौ बजे तक बन जाएगा लेकिन जिन ट्रेनों का समय दो बजे के बाद है, उनका चार्ट 8 घंटे पहले बनेगा. इस तरह सुबह 6 बजे के बाद से चार्ट बनना शुरू हो जाएगा.
इमरजेंसी में सफर का यह है तरीका
उन्होंने बताया कि ट्रेनों का चार्ट 8 घंटे पहले का निर्देश जारी हो गया है लेकिन तत्काल या प्रीमियत तत्काल कोटे में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस तरह अगर चार्ट बन भी गया है और उस ट्रेन में तत्काल कोटे में सीटें खाली हैं तो बुक कर सफर किया जा सकता है. पहले भी चार्ट बनने के बाद इस कोटे में अगर सीटें खाली रहती थीं तो बुक की जा सकती हैं.
वेटिंग वालों को मिल सकेंगी सीटें
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार्ट जल्दी तैयार करने से रेलवे को खाली सीटों का बेहतर प्रबंधन करने में भी मदद मिलेगी. पहले 4 घंटे पहले चार्ट बनने के कारण कई बार सीटें खाली रह जाती थीं, क्योंकि वेटिंग वाले यात्रियों को स्थिति का पता देर से चलता था. अब 8 घंटे पहले चार्ट बनने से रेलवे को खाली सीटों को दोबारा आवंटित करने का समय मिलेगा. इससे कैंसिलेशन और नो-शो (यात्री का यात्रा न करना) की स्थिति में सीटों का उपयोग बेहतर ढंग से हो सकेगा.
सभी श्रेणी की ट्रेनों में लागू नियम
यह बदलाव AC फर्स्ट, AC सेकेंड और थर्ड, स्लीपर और अन्य सभी श्रेणियों की ट्रेनों पर लागू होगा. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नियम सभी मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, और दुरंतो जैसी ट्रेनों पर लागू होगा. यात्रियों के लिए सुझाव है कि वे अपने PNR स्टेटस को नियमित रूप से IRCTC वेबसाइट या ऐप पर चेक करें. चार्ट बनने के बाद टिकट की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और अगर टिकट कन्फर्म नहीं होती है, तो यात्री विकल्प या तत्काल कोटे का उपयोग कर सकते हैं.Location :New Delhi,Delhihomebusinessचार्ट 8 घंटे पहले का नियम तो धांसू है यार, पर इमरजेंसी में कैसे बुक होगी सीट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News