Akshay Kumar Forced For Kareena Kapoor Casting: 2002 में आई फिल्म तलाश में अक्षय कुमार और करीना कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं फिल्म के निर्माता ने हाल ही में खुलासा किया है कि अक्षय कुमार ने फिल्म की कास्टिंग के समय इंटरफेयर किया था और करीना कपूर को तलाश में लेने के लिए दबाव बनाया था. चलिए यहां पूरा मामला जानते हैं.
हीरोइनों की कास्टिंग में दखल की शुरुआत अक्षय कुमार से हुई थी
दरअसल सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के पूर्व प्रमुख और फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने हाल ही में पॉडकास्ट, ‘लर्निंग विद द लीजेंड’ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने इस दौरान अभिनेताओं की बढ़ती मांगों पर निशाना साध. उन्होंने ये भी कहा कि पहले के हीरो कभी भी हीरोइनों की कास्टिंग में दखल नहीं देते थे, लेकिन इसकी शुरुआत अक्षय कुमार से हुई जिन्होंने अपनी फिल्म ‘तलाश’ के लिए करीना कपूर का नाम सजेस्ट किया था.
तलाश में करीना को लेने के लिए अक्षय कुमार ने बनाया था दबाव
पहलाज ने कहा, “पहले, निर्माता और निर्देशक कास्टिंग करते थे और हीरो कास्टिंग में दखल नहीं देते थे. मेरे साथ कास्टिंग में दखल देने वाले पहले अभिनेता 2002 में तलाश में अक्षय कुमार थे. उन्होंने मुझसे कहा कि ‘हम कल ही फिल्म शुरू कर सकते हैं, और आप मुझे जो भी अमाउंट देना चाहें दे सकते हैं, लेकिन इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर होंगी.’ यह उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, इसे 22 करोड़ रुपये में बनाया गया था, यह मेरे करियर में पहली बार था जब किसी अभिनेता ने एक निश्चित कलाकारों की मांग की थी. उन्होंने उन्होंने कहा कि आजकल, अभिनेता ही फिल्म के बारे में सब कुछ तय करता है, निर्देशक से लेकर एक्ट्रेस और टेक्निशियन तक. आजकल तो ये पूरा रैकेट है. आजकल सब कुछ एक्टर का ही है.”
जब उनसे पूछा गया कि करीना को फिल्म में क्यों लेना था तो उन्होंने कहा, “कभी-कभी, जब अभिनेता बूढ़े हो जाते हैं, तो वे छोटी एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं ताकि उनकी उम्र कम दिखे.”
क्या गोविंदा घमंडी थे?
इस दौरान पहलाज से ये भी पूछा गया कि क्या गोविंदा घमंडी थे? इस सवाल के जवाब में फिल्म मेकर ने कहा, “गोविंदा हमेशा हर चीज में इनसिक्योर रहते थे. उनके पिता महबूब खान के बहुत बड़े हीरो थे. वे एक निर्माता भी थे, उन्हें बहुत घाटा हुआ, उसने इतना दर्द सहा उसके बाद, बहुत सारी चीजें उनके हाथ से निकल गईं, और संघर्ष करना पड़ा. ये सारी चीजें कुछ न कुछ करते हुए उनके अंदर पैदा हुई थीं.”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News